क्षेत्रीय
07-Apr-2023

1. डुंगरिया और बादगांव में नकुलनाथ की सभा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टि में रखते हुये कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुंगरिया व बादगांव से प्रारंभ की है। आयोजित सम्मेलन में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने सम्बोधित किया। कमलनाथ ने कहा कि आपका समर्पण आपकी नि:स्वार्थ भावना व आपकी निष्ठा आपको यहां खींचकर लाई हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्रीय नेताओं द्वारा नहर की समस्या उठाये जाने पर कमलनाथ ने स्पष्ट कहा कि- अभी भी नहर का काम बचा है परन्तु आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा। जब माचागोरा बांध बन सकता है तो नहर क्यूं नहीं बन सकती मतलब साफ है कि इसके लिये प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जरूरी है। सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुये कहा कि 6 माह बाद विधानसभा और उसके बाद लोकसभा के चुनाव आपके सामने हैं और पार्टी का सारा बोझ कार्यकर्ताओं के कांधों पर है और इसके लिये सबसे आवश्यक है कि हम मिलजुलकर एकजुट होकर काम करें हमें गुटबाजी से दूर रहना होगा यह कार्यकर्ता सम्मेलन नगरीय क्षेत्र में भी हो सकता था परन्तु हमने तय किया कि यह गांव में होना चाहिये ताकि बिना साधन वाला हमारा कार्यकर्ता भी उपस्थित हो सके और हमने यही मन बनाया था कि हम आपके बीच आये और केवल आपकी बात सुनें। 2. छिंदवाड़ा डे-नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग 15 से छिंदवाड़ा डे-नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 का शुभारंभ 15 अप्रैल को होगा जो कि 30 अप्रैल तक शुक्ला ग्राउंड में चलेगा। डे-नाईट 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता महाकुंभ में छिंदवाड़ा जिले की 12 टीमें और देशभर से नागपुर दिल्ली गुड़गांव जबलपुर लखनउ चेन्नई इन्दौर भोपाल ग्वालियर हरियाणा पंजाब मुम्बई की टीमें भी शामिल रहेगी। इन टीमों में रणजी ट्रफी एवं आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे । इन सभी मैचों का लाईव सीधा प्रसारण ड्रीम इलेवन चैनल और यू-ट्यूब में किया जावेगा। इसे लेकर आज आयोजन समिति के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस पत्रकार वार्ता में छिंदवाड़ा डे-नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग के संरक्षक विवेक बंटी साहू मार्गदर्शक शेषराव यादव संयोजक संदीप मालवी सहसंयोजक मीनू सिंघई सचिव दारा जुनेजा खेल मित्र नितिन खंडेलवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। 3. वार्ड नंबर 35 में नल उगल रहा गंदा पानी वार्ड नंबर 35 में नगर पालिक निगम के नलों में गंदा पानी आने की शिकायत मिल रही है। जिसका सेवन करने से क्षेत्रवासी बीमार हो रहे हैं। इस मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बिट्टू मंडराह वार्ड में पहुंचे। जिन्होंने क्षेत्रवासियों से चर्चा करने के बाद नगर पालिक निगम को शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम की कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वच्छ पेयजल की सप्लाई नहीं की गई तो इसे लेकर भाजपा नगर युवा मोर्चा की टीम नगर निगम का घेराव करेगी। इस अवसर पर वार्ड में भाजपा नगर युवा मोर्चा महामंत्री रोहित महोरे और रुपेश कैथवास वार्ड अध्यक्ष नितिन राऊत राहुल साहू राज गौहर और राम वानखड़े सहित अन्य युवा मौजूद थे। 4. गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना गुड फ्राइडे ऐसा पर्व है जिसे प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए इसे ब्लैक फाइडे भी कहा जाता है और इस दिन मसीही समाज के लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद कर शोक जताते हैं। गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था। इसलिए इस दिन को शोक के रूप में भी मनाते हैं। गुड फ्राइडे पर आज शहर के गिरिजा घरों में विशेष प्रार्थना हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग मौजूद थे। 5. रंगोली से उकेरे 3D हनुमानजी श्री नारायण संगीत एवं कला महाविद्यालय बड़वन में युवा कलाकार अभिषेक चौकसे सहित उनकी टीम की हर्षा यादव रितिका विश्वकर्मा और अमित वाड़वुदे द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान हनुमान की 3डी रंगोली बनाई गई। जो आकर्षण का केंद्र रही। यह रंगोली कलाकारों के द्वारा 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बनाई गई थी। 6. हनुमान जन्मोत्सव पर सिमरिया मंदिर में आतिशबाजी हनुमान जन्मोत्सव पर सिमरिया मंदिर में देर रात तक जश्न का माहौल रहा। यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ विविध कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा सिमरिया मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें देश के सुविख्यात गायक भजन सम्राट रविराज नासेरी द्वारा अपने भजनों की सुमधुर प्रस्तुति पेश की गई। हनुमान जन्मोत्सव पर सिमरिया मंदिर में आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा गया था। जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। 7. पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में भंडारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पूजा अर्चना की गई। समिति के द्वारा इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था जहां पर बड़ी संख्या में लोग प्रसाद लेने पहुंचे। 8. देवभूमि फाउंडेशन ने कराया विशाल भंडारा देवभूमि फाउंडेशन के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाजू में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। 9. मुख्यमंत्री शिवराज का फूंका पुतला वार्ड नंबर 34 चंदन गांव में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के अन्य संगठनों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। 10. संतोषी माता मंदिर गुलाबरा में भागवत कथा 8 से गुलाबरा स्थित संतोषी माता कांच मंदिर में 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरदा के पंडित नारायण आचार्य जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी। शनिवार को श्रीमद् भागवत मंगलाचरण के साथ कथा का शुभारंभ होगा।


खबरें और भी हैं