मनोरंजन
03-Jun-2023

थिएटर के बाहर हुई मूवी रिव्यूअर संतोष वारके की पिटाई मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘आरट्‌टू’ का फनी रिव्यू बनाकर चर्चा में आए साउथ के मूवी रिव्यूअर संतोष वारके की पिटाई हो गई है। संतोष हाल ही में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘विदिन सेकंड्स’ का रिव्यू करने कोच्चि स्थित एक थिएटर पहुंचे थे। यहां पब्लिक ने उनके रिव्यू पर असहमति जताते हुए उन्हें घेरकर उनकी पिटाई कर दी। संतोष पर आरोप है कि वे फिल्म को बिना देखे उसके बारे में नेगेटिव रिव्यू दे रहे थे। सोनू सूद ने मजदूर के साथ बैठकर बनाई ईंट बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कहते हैं। उन्होंने कोरोना काल से लेकर अब तक कई लोगों की मदद की है। हाल ही में सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ ईंट बनाते हुए नजर आ रहे हैं। सोनू सूद ईंट के भट्टे पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एक मजदूर भी दिखाई दे रहा है। सेल्फी ले रहे फैन को संजय दत्त ने दिया धक्का संजय दत्त का एक वीडियो इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें वह अपने साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को धक्का देते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आते ही फैंस ने उनके इस रवैये की जमकर आलोचना की है।


खबरें और भी हैं