क्षेत्रीय
15-Jun-2020

1 दो दिन पहले सारसवाडा से नानी के घर से लापता हुए दोनों बच्चों का षव रजा पहाडी में एक अदृर्धनिर्मित कुएं में मिला है। 12 जून को अपनी नानी के घर सारसवाडा आए बच्चे दोपहर के बाद से गायब हो गए। काफी खोजबीन करने के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो पुलिस को जानकारी दी गई। रविवार को पुलिस विभाग ने खोजी कुत्ते भी दौडाए लेकिन पता नहीं चला। सोमवार की षाम कुछ बकरी चराने वाले रजा पहाडी तरफ पहुंचे तो उन्हे दोनों बच्चों के षव मिले। रजा पहाडी सोनपुर पीएम आवास एवं सारसवाडा के बीच स्थित है। बता दें कि अमित एवं सुमित की उम्र तकरीबन 12-13 वर्ष थी। बच्चे वहां कैसे पहुंचे और अदर्धनिर्मित कुंए में कैसे गिरे यह जांच का विषय है जिसका पुलिस साक्ष्यों को जुटाकर पता कर रही है। 2 कोरोना संक्रमण के मामले में जिले के लिए फिलहाल राहत की खबर है कि कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या अब 19 बची है। इसके साथ ही कुल 27 चिन्हांकित संक्रमित क्षेत्रों में से 6 क्षे़त्र में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने के कारण कंटेनमेंट क्षे़त्र से हटा दिया गया है वर्तमान में 21 कंटेनमेंट एरिया बचे हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार कुल पाजिटिव 31 संक्रमितों में से जहां दो की मौत हो गई वहीं 10 लोगों के निगेटिव आने के बाद उन्हे अस्पताल से छुटटी दे दी जा चुकी हैं। लेकिन अब भी 90कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है। 3 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश देते हुये कहा कि अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत राशन दुकानों का समुचित संचालन सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिये संबंधित पटवारियों को राशन दुकानों के संचालन पर सतत् निगरानी रखने के लिये निर्देशित करें और उनसे प्राप्त सूचना के आधार पर आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से इन दुकानों का ठीक ढंग से संचालन करायें। हितग्राहियों को राशन वितरण में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिये। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन का वितरण शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सामान्य जन से जुडे कई महत्वूपर्ण निर्देष जारी किए उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व सूचना और सक्षम अधिकारी की अनुमति के महत्वपूर्ण बैठकों से अनुपस्थित नहीं रहेंगे। 4 सीएम शिवराज सिंह चौहान के वीडियो के वायरल होने को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने कोतवाली पहुचकर आवेदन दिया साथ ही उन्होने कांग्रेस पर सीएम की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया । 5 कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नामसौसर एसडीएम दीपक कुमार वैद्य को ज्ञापन सौपते हुए बढ़े हुए डीजल पेट्रोल के दाम और बिजली के बिलो से राहत देने की माग की । ज्ञापन देते समय काँग्रेस नेता अशोक मानापुरे, रमेश पाटील, कृष्णराव भालेराव, कृपाराम कटारीया,उत्तम कारोकार, आकाश सहारे, सतीश मुलकर आदि थे। 6 विधायक सुनील उइके एवं ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा आज जुन्नारदेव के साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण क्षेत्र से आए किसानों एवं अन्य लोगों को लगभग 5000 मास्क वितरित किए गए। जुन्नारदेव के चिखलमऊ चैराहा, विजय स्तंभ, पुराना बस स्टैंड, गांधी चैक एवं संकटमोचन मंदिर के समक्ष मास्क वितरित किए गए। आज साप्ताहिक बाजार होने के कारण एवं किसानों की बोनी प्रारंभ होने के कारण बाजार में अच्छी खासी भीड़ थी। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, रमेश साहू, सुधीर लदरे, अरुणेश जयसवाल, सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार विधायक द्वारा पहले लाॅक डाउन से अब तक 50हजार मास्क वितरित किया जा चुका है। 7 मेडिकल कॉलेज के सामने हल्की बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर गया । जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानियां हुई । 8 एसडीएम के निर्देशानुसार सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में समस्त पटवारी और राजस्व निरीक्षकों की साप्ताहिक बैठक ली गई जिसमें पीएम आवास योजना, सीमांकन , कोविड 19 के तहत क्वारंटाइन क्षैत्र की जानकारी ली गई । 9 रामाकोना में गाड़ियों की 1 किलोमीटर कतार लग गई । छेत्र में लगातार हो रही बारिश से सिल्लेवानी घाटी में मार्ग अवरुद्ध होने के चलते सोमवार को रामाकोना गहरानाला से सौसर की ओर आवागमन को रोक दिया गया था। दोपहर 1 बजे से तो शाम के 4 बजे तक सौसर से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाला आवागमन को रामाकोना में रोका गया। , वही अर्जेंट में जाने वाले छोटे वाहनों को पुलिस के द्वारा रामाकोना से सवरनी मार्ग से निकाला गया। इस दौरान ग्राम रामाकोना सौसर मार्ग पर एक किमी तक लंबी वाहनों की कतारें लगी रही। 10 सौसर अंतर्गत पीपला नारायणवार क्षेत्र में आम्बाघाट नदी पर बने पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है ऐसे में लोग जान हथेली पर लेकर निकल रहे है, दरअसल पीपला नारायणवार से ग्रांम छिंदेवानी जाने अंबाखापा नदी पर बने हुए क्षतिग्रस्त पुल को पार करना पड़ता है। यदि तत्काल इस पुलिया बाढ़ के बीच आना-जाना करने वाले ग्रामीणों पर रोक नहीं लगाई गई तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है, एक दो बार तो दुर्घटना होते होते भी बची। वहीं दूसरी ओर लोधीखेड़ा रंगारी मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया से भी दल दल के बीच में लोग प्रतिदिन आवागमन कर रहे हैं, क्षेत्र की इन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, बावजूद इसके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ओर अधिकारीयो के द्वारा कभी ठोस कदम नहीं उठाया गया। 12 निगम आयुक्त हिमांषु सिंह के निर्देषानुसार नगर निगम की टीम एवं पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान के द्वारा मास्क नही पहनने वाले 101 लोगो पर कुल 10100 रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया । उक्त कार्यवाही में नगर निगम टीम में गोपाल कराडे, अनिरूद्ध बैस, दुर्गेष रधुवंषी, दीपक सोनी, तरूण दुबे, अनुप श्रीवास्तव षामिल रहें। 13 सोनपुर रोड मंे बनाई जा रही पुलिया के ठीक उपर से बिजली की तार जाने से काम रूका हुआ था जिसके लिए सोनाखर फीडर जे ई अम्बुज सिंह के निर्देशन में बिजलीं कर्मचारियों द्वारा सोमवार को सुबह सबा 11 बजे से सबा 3 बजे तक बिजली बंद करके तारों की हाईट बढाने का कार्य किया गया वहीं शहर संभाग कार्यपालन अभियंता वायके उईके ने बताया कि मंगलवार की सुबह 8 बजे से एक घंटे के लिए षहरी क्षेत्र की विदयुत सप्लाई भी बंद रखी जाएगी। जिसमें सोनपुर विद्युत उपकेन्द्र में सुधार होगा और निगम द्वारा पोस्ट आफिस के पास पुराने झाडो की कटाई की जाएगी। 14 अभी तक दो दिनों के अंतराल से मिल रहा था पानी, अब जुन्नारदेव की जनता को एक दिन के अंतराल में पानी मिलने लगेगा। यह नई व्यवस्था निकाय द्वारा 15 जून से षुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बारिष के कारण पेंच नदी में पर्याप्त पानी आ गया है। जिससे जनता को राहत मिली है। 15 जुन्नारदेव के वार्ड नं 16 में बन रहे पुल में नियमों की अनदेखी के कारण कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। यह यह अनदेखी ठेेकेदार द्वारा की गई है। बारिश मे ठेकेदार द्वारा बेस के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे है।नियमानुसार जब कोई शासकीय निर्माण का ठेका लिया जाता है उस दौरान उस क्षेत्र और निर्माण स्थल पर आवागमन अवरुद्ध व बैरीकेटिंग की व्यवस्था ठेकेदार के द्वारा की जाती है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।


खबरें और भी हैं