क्षेत्रीय
16-Oct-2019

आगर जिले के बड़ोद में हजरत इमाम हुसैन की याद में चालीसवा मनाया गया जिसमें एक ताजिये का जुलूस निकाला गया यह जुलूस दो दिवसी रहा 14 अक्टूबर 2019 सोमवार को मोहर्रम के चालीसावेे के अवसर पर एक ताजिये का जुलूस आगर जिले के बड़ोद के स्थानी पिपलीपूरे से निकाला गया यह जुलूस ढोल बाजे के साथ निकाला गया तथा सोमवार की देर रात्रि को मुल्तानी मोहल्ला मोहल्ले पहुंचा एवं कल 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार को दोपहर को पुनः मोहर्रम का जुलूस मुल्तानी मोहल्ले से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बैंड बाजे के साथ स्थानी पिपलीपूरे पहुंचा जहां इस दो दिवसी जलसा चालीसावां के मोहर्रम के जुलूस का कल मंगलवार की देर रात्रि को समापन हो गया इस जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम समाज जन मौजूद रहे


खबरें और भी हैं