क्षेत्रीय
07-Apr-2023

बालाघाट जिले के दक्षिण वन मंडल सामान्य के वन परिक्षेत्र वारासिवनी की संयुक्त टीम ने ग्राम मंगेझरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दुर्लभ वन प्राणी पेंगुलिन को जीवित अवस्था में बरामद किया आरोपी उसे बेचने की फिराक में थे वन अमले को सूचना मिलने पर खरीददार बनकर आरोपियों तक पहुंचे और 7.50 लाख रूपए में सौदा कर आरोपियों को दबोच लिया वन विभाग अमले के साथ जबलपुर एसटीएफ टीम भी सामिल थी। आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने जिला चिकित्सालय में 23 लाख रुपये की राशि से बने माडल डीईआईसी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आज हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर से डॉक्टर के एल उमा महेश्वर ने अपनी सेवाएं दी और कुल 120 बच्चों का इको किया गया । जिसमें से 21 बच्चों की सर्जरी जबलपुर में होने के लिए रेफर किया तथा 9 बच्चों को एम्स दिल्ली या नारायण हृदयालय मुंबई के लिए रेफर किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर उपतहसील लामता के अंतर्गत लामता चरेगाव चांगोटोला में हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आ रही थी। लामता में हनुमान भक्तों ने शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से निकाल कर चमनटोला गाँधीचौक मरारी मोहल्ला सुदामापुरी रेलवे स्टेशन लामता होते हुए हनुमान मंदिर पहुँचकर शोभा यात्रा का समापन किया गया समापन के बाद भंडारा प्रसादी वितरण किया गया । नगर मुख्यालय में मेथोडिस्ट और कैथोलिक चर्च के अनुयायियों की ओर से 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कैथोलिक चर्च अनुयायियों की ओर से प्रभु यीशु मसीह को क्रुस पर लटकाए जाने के वृतांत का क्रुस यात्रा के माध्यम से वर्णन किया गया। वहीं मेथोडिस्ट चर्च में आराधना और प्रभु यीशु मसीह के सात वाणियों पर प्रवचन किया गया। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन के द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर 15 मार्च से प्रांतीय आव्हान पर की जा रही काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल 7 अप्रैल को स्थगित कर दी गई है। हड़तालियों ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन और हड़ताल स्थगित करने का पत्र हड़ताल स्थल पर पहुंचे अपन कलेक्टर शिवगोविन्द मरकार को दिया। इस दौरान वंदना धूमकेतु प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रही। इ लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर बालाघाट हाईवे मार्ग पर स्थित ग्राम मेरे गांव में शाम को तेज तूफान की वजह से एक विशालकाय नीम का पेड़ अचानक रोड पर गिर गया जिसकी वजह से आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया जिसकी वजह से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा


खबरें और भी हैं