व्यापार
12-Jun-2020

1#पेट्रोल और# डीजल के दामों में बढ़त का #सिलसिला #बदस्तूर जारी है. #शुक्रवार को भी #पेट्रोल के #दामों में 57 #पैसे #प्रति #लीटर और #डीजल के #दामों में 59 #पैसे #प्रति #लीटर की #बढ़ोतरी की गई है. पिछले 6 #दिनों से लगातार #पेट्रोल और #डीजल के #दाम बढ़ रहे हैं. 2#जीएसटी #काउंसिल की 40 वीं #बैठक शुक्रवार को #वीडियो #कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. #बैठक में #राजस्व पर #कोरोनावायरस के #प्रभाव पर #विचार होगा. 3#सुप्रीम #कोर्ट ने #एजीआर मामले में #सुनवाई करते हुए #दूरसंचार #विभाग को #फटकार लगाते हुए कहा कि #सार्वजनिक #उपक्रमों से #चार #लाख #करोड़ रुपए बकाए की #मांग #अनुचित है यह #जनहित में #नहीं होगा. 4#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने कहा है कि #आत्मनिर्भर बनने का यह #बेहतरीन मौका है. उन्होंने #आईसीसी की #आम #बैठक में #वीडियो #कॉन्फ्रेंसिंग के #माध्यम से #व्यापारियों से कहा कि जिस #सामान के #आयात के लिए हम #बाध्य हैं उसे #देश में #बनाएं. 5#एप्पल 1.5 #ट्रिलियन #डॉलर रुपए के #मार्केट के पर पहुंचने वाली #पहली #अमेरिकी #कंपनी बन गई है.


खबरें और भी हैं