राष्ट्रीय
27-May-2021

राजधानी भोपाल में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है । राजधानी में पिछले कई दिनों से रोजाना 600 के आसपास पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं जबकि राजधानी भोपाल से सटे हुए जिलों में पॉजिटिव केसों में लगातार कमी आई है जिसके चलते अब राजधानी भोपाल के कलेक्टर ने सख्त रवैया अपना लिया है । भोपाल ओल्ड सिटी को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है और कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अगर कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।


खबरें और भी हैं