क्षेत्रीय
08-Jul-2023

सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह | EMS TV 08-Jul-2023 #hindinews #mpnews #krishnagour राजधानी के सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक कृष्णा गौर शामिल हुई। बच्चों को सांकेतिक रूप शपथ दिलाई गई। प्रधानमंत्री के पद पर भूमि शर्मा उप प्रधानमंत्री श्रेया शर्मा शिक्षक मंत्री पलक द्विवेदी अनुशासन मंत्री श्रुति मिश्रा संस्कृति मंत्री यशस्वी खेल और यातायात जानवी सिंह स्वास्थ्य मंत्री अंशिका में शपथ ली। दरअसल यह समारोह नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में मेरिट प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए। स्कूल की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। #hindinews #mpnews #krishnagour#bjp #bhopalnews #school


खबरें और भी हैं