खेल
19-Sep-2020

जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने बाएं पैर की ‘हैमस्ट्रिंग’ चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पेरिस में 27 सितंबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में ओसाका और गत चैम्पियन एश्ले बार्टी भाग नहीं ले पायेंगी। बार्टी ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोजकों ने इस टूर्नामेंट के लिए दर्शकों की संख्या में और कमी करने का फैसला किया है। राजस्थान रायल्स टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। मिलर ने कहा कि धवन बेहद पेशेवर खिलाड़ी हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मिलर ने धवन की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। मेरे रोल मॉडल मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट थे। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने आगामी सत्र के लिए ब्राजील के मिडफील्डर जोआओ विक्टर डी अल्बुकर्क ब्रूनो से करार किया है। यह खिलाड़ी इससे पहले ग्रीक सुपर लीग में ओएफआई क्रेटे एफसी की टीम में था। हैदराबाद एफसी ने उनसे एक साल का करार किया है। इंडिया ताइक्वांडो ने अगले महीने 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक देश की पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। इसमें प्रत्येक एथलीट को अंतिम समय सीमा से पहले ‘डिफेंस एंव एटैक’ (रक्षात्मकता और आक्रामकता) की की अपनी वीडियो बनाकर भेजनी होगी। इस टूर्नामेंट को विश्व ताइक्वांडो का समर्थन भी मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को खिताब का दावेदार करार देते हुए कहा कि स्पिन विभाग में विविधता से टीम को यूएई की परिस्थितियों में फायदा होगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के स्पोर्ट्स एंकर्स के नामों का जब ऐलान हुआ तो सभी फैंस हैरान रह गए थे. दरअसल प्रसारणकर्ता स्टार नेटवर्क ने एंकर्स की लिस्ट में मयंती लैंगर का नाम शामिल नहीं किया था. अब मयंती लैंगर के आईपीएल 2020 से हटने की वजह सामने आ गई है. दरअसल मयंती लैंगर मां बन गई हैं. मयंती लैंगर भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर प्रकार की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आईपीएल में कैपिटल्स का पहला मुकाबला रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल रहाणे के लिये शीर्ष क्रम में जगह बनाना कठिन होगा क्योंकि टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं जिनके बाद श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमेयर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं। स्वीडन के पोल वॉल्टर अर्मांड डुप्लांटिस ने सर्जेइ बुबका का 26 साल पुराना आउटडोर विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है। डुप्लांटिस ने रोम में गोल्डन गाला पियेत्रो मेनिया मीट में दूसरे प्रयास में छह मीटर 15 सेंटीमीटर की कूद लगाकर बुबका का छह मीटर 14 सेंटीमीटर का रिकार्ड तोड़ा जो उन्होंने जुलाई 1994 में बनाया था। डुप्लांटिस के नाम 6.18 मीटर का इंडोर विश्व रिकार्ड पहले ही से है जो उन्होंने फरवरी में ग्लासगो में बनाया था। यूएसए सेंट लुईस रैपिड शतरंज मे अंतिम राउंड के नाटकीय घटनाक्रम मे अमेरिका के वेसली सो अचानक से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीत लिया। खराब लय से गुजर रहे ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन को उम्मीद है कि शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह मुंबई इंडियन्स के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उन्हें यूएई में टी10 क्रिकेट खेलने का अनुभव है। भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने हॉकी खेलने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि हॉकी ने उन्हें और टीम की अन्य खिलाडिय़ों को बेहद कम आयु में आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाया है और अब वे अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान रखने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। मेरे ख्याल से आज से 10-15 साल पहले जब कोई कहता था कि वह हॉकी का अपना करियर बनाना चाहते है तो लोग या तो हंसते थे या कहते थे कि वह किस तरह से अपनी आजीविका चलाएंगे लेकिन अब स्थिति में बहुत बड़ा बदलाव आ चुका हैं।


खबरें और भी हैं