खेल
20-Dec-2019

1 लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल के अगले सीजन के लिए गुरुवार (19 दिसंबर) को 338 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. यह नीलामी कोलकाता में हुई, जिसमें 8 फ्रेंचाइजी ने 62 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इनमें से 32 खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए या इससे अधिक की रकम मिली है. 2 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी में गुरुवार को जमकर पैसा बरसा. नीलामी पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा. आईपीएल नीलामी में कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपये में बिके. 3 सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे. टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट अनिल कुंबले ने गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी के बाद इसकी पुष्टि की. 4 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 15.50 करोड़ में केकेआर के हुए। वे आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने। ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ में किंग्स इलेवन के हुए। 5 भारत के हाथों दूसरे वनडे मैच में 107 रन की करारी हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड बहुत ज्यादा निराश नहीं हैं. उनका कहना है कि टीम अगर अपनी रणनीतियो को सही तरीके से अमल में लाती तो परिणाम कुछ और होता. उन्होंने कहा की टीम अपनी योजना को सही तरह से लागू नहीं कर सकी.


खबरें और भी हैं