कलेक्टर ने ली बच्चों की क्लास स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शीतला पटले सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के विभिन्न स्कूलों में पहुंचीं और विद्यार्थियों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर शीतला पटले तामिया के पातालकोट क्षेत्र के भी स्कूल और कन्या व बालक आश्रम पहुंची एवं निरीक्षण करने के साथ ही विद्यार्थियों से संवाद कर नियमित अध्ययन के लिए उन्हें प्रेरित किया और उनसे फीडबैक भी लिए। उल्लेखनीय है कि स्कूल चलें हम अभियान का मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 17 जुलाई सोमवार को सीएम राइज विद्यालय गुलाना जिला शाजापुर में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छिंदवाड़ा जिले के सभी शासकीय स्कूलों में भी देखा व सुना गया। जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचकर स्कूल चलें हम अभियान में सहभागिता की। महाकाल मंदिर में भस्म आरती मोक्ष धाम स्थित महाकाल मंदिर में सावन के महीने में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। आज सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान शिव का अकोने के पत्ते में राम लिख कर श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को महाकाल मंदिर में भगवान शिव का भस्म श्रृंगार किया जाता है। आज भी देर शाम विधि विधान के साथ महा आरती का आयोजन किया गया। गर्ल्स कॉलेज का निरीक्षण राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन गर्ल्स कॉलेज में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्टर शीतला पटले ने गर्ल्स कॉलेज पहुंचकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में जिले के गर्ल्स कॉलेज में 250 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं निगम कमिश्नर पहुंचें कैलाश नगर स्कूल नगर पालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह स्कूल चले हम अभियान के तहत आज कैलाश नगर स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने स्कूल व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ विद्यार्थियों की क्लास भी ली। स्कूल चले हम अभियान में शामिल हुए विद्यार्थी एमएलबी स्कूल में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आज भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां पर उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण में विद्यार्थियों को दिखाया गया। लाखों की चोरी का खुलासा मोहखेड़ थाने की पुलिस चौकी उमरानाला में हुई लाखो की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दरअसल इस चोरी की घटना को अंजाम देने में घर का दमाद ही शामिल था। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त 1 नाबालिग सहित 4 आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री एवं नगदी जप्त किया है। मीडिया से चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने टाइल्स कटर का इस्तेमाल कर घर मे लगा ताला काटा था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गोवंश तस्करों के घर बुलडोजर चलाने की मांग विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में गौवंश तस्करी लव जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लव जिहाद और गौवंश तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने सहित इनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई।