मनोरंजन
26-Aug-2022

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की खोई याददाश्त! कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी टीम के साथ वापस आ गए हैं. सोनी टीवी की तरफ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन का पहला प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में कपिल हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. जहां उनकी याददाश्त चली जाती है, वह एक एक चेहरे को पहचाने की कोशिश करते हैं, जैसे ही वह सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) के सामने आते हैं वह उन्हें पहचाने से इनकार कर देते हैं, तभी सृष्टि रोड (Srishty Rode) की एंट्री होती. कपिल उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बताते हैं और उनकी स्कूटर का नंबर उन्हें याद दिलाते हैं, जिसे सुन कर सृष्टि कपिल को गले लगा लेती हैं. तभी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) कपिल के कान पकड़कर पूछती हैं - बीवी का नाम याद नहीं और गर्लफ्रेंड के स्कूटर का नंबर याद है!? प्रोमो के मुताबिक, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर सहित कपिल शर्मा की कोर टीम की वापसी की वापसी तय है. सपना का किरदार निभाने के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा नहीं होंगे और प्रोमो में उनकी गौरमौजूदगी ने इसकी पुष्टि कर दी है. अक्षय जल्द ही क्राइम थ्रिलर फिल्म कटपुतली में नजर आने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही क्राइम थ्रिलर फिल्म कटपुतली में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक पुलिस वाले के रोले में नजर आएंगे। हाल ही में इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का पहला गाना साथिया का टीजर रिलीज हुआ है। इसी बीच अक्षय अपनी फिल्म की को- स्टार रकुल प्रीत के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया हैं। जिसमे दोनों रोमांटिक कपल की तरह दिखाई दे रहे हैं। कार्तिक आर्यन को देख इमोशनल हुई फैन बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कार्तिक अपनी एक फैन के लिए ऑटोग्राफ साइन करते हुए नजर आ रहे है। फैन उन्हें देखकर इमोशनल हो जाती है, जिसके बाद कार्तिक उसे हग करते हुए भी दिख रहे हैं। मौत के बाद सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने मौत के बाद सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया है। 36 सेकेंड का यह वीडियो एक डिस्को का है। वीडियो में सोनाली के साथ उनके PA सुधीर सांगवान और सुधीर का दोस्त सुखविंदर भी नजर आ रहे हैं। सोनाली ने काली ड्रेस पहनी हुई है। दोनों सोनाली के साथ डांस कर रहे हैं, लेकिन बीच में कहीं-कहीं सोनाली उनके साथ डांस करते हुए कंफर्टेबल नजर नहीं आतीं


खबरें और भी हैं