राष्ट्रीय
20-Apr-2021

21 दिन में खत्म हो जाएगी कोरोना लहर ! कोरोना की लड़ाई में अगले 3 हफ्ते निर्णायक - केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को हाईलेवल मीटिंग की। इसमें सभी केंद्र शासित राज्यों के चीफ सेक्रेटरी शामिल हुए। डॉ. वीके पॉल ने कहा कि अगले तीन हफ्ते कोरोना की लड़ाई में निर्णायक होने वाले हैं। इस दौरान हर किसी को काफी सावधानी रखना होगा। सभी राज्यों को उन्होंने 3 हफ्ते की प्लानिंग एडवांस में करने के लिए कहा। कोरोना संक्रमित हुए राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि हल्के सिम्पटम होने के बाद आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो कोई भी मेरे संपर्क में आए हों, वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें। महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर टाइफाइड फैला महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से लगे 10-12 गांवों को टाइफाइड अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना के बीच इस बीमारी की आहट ने लोगों को परेशान कर दिया है, वो बेहद डरे हुए हैं महाराष्ट्र लॉकडाउन गाइडलाइंस महाराष्ट्र में बिगड़ते हालातों को देखते हुए लाकडाउन की नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके मुताबिक किराना, फल-सब्जियों की दुकानें, डेयरी, बेकरी, कन्फेक्शनरी, खाने-पीने की दूसरी वस्तुओं (चिकन, मटन, पोल्ट्री, मछली और अंडे समेत) की दुकानें और कृषि उपज मंडी सुबह 7 बजे से 11 बजे के तक खोली जा सकेंगी। 5 शहरों में टोटल लॉकडाउन के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन नहीं लगेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। सोमवार को ही हाईकोर्ट ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। ऑक्सीजन की कमी पर कोर्ट सख्त कोरोना के बीच ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि इंडस्ट्री ऑक्सीजन सप्लाई के लिए इंतजार कर सकती हैं, कोरोना के मरीज नहीं। इस वक्त इंसानी जिंदगियां दांव पर लगी हैं। कोरोना टेस्टिंग से जुड़ी एक पिटीशन की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह आदेश दिया। अमेरिका में 16 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिका में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर यहां अब 16 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने का फैसला किया गया है। भारत की झिली डालाबेहड़ा ने जीता गोल्ड भारत की झिली डालाबेहड़ा ने ताशकंद में एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की 45 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता झिली ने स्नैच में 69 किग्रा और इसके बाद क्लीन एवं जर्क में 88 किग्रा का वजन उठाया। वैंटिलेटर पर हैं नदीम-श्रवण जोड़ी फेम श्रवण राठौड़ 90 के दशक की पॉपुलर म्यूजिशियन जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार राठौड़ गंभीर हालत में मुंबई के रहेजा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कुछ दिनों पहले 67 साल के संगीतकार का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अच्छी बढ़त के बावजूद बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बाजार में गिरावट जारी है। मंगलवार को बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 243 पॉइंट गिरकर 47,705 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 63 पॉइंट नीचे 47,705 पर बंद हुआ है। ओवरऑल मार्केट में IT सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी IT इंडेक्स 359 अंक यानी 1.4% नीचे 25,877 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं