राष्ट्रीय
22-May-2021

ब्लैक फंगस :15 राज्यों में अब तक 9320 मामले कोरोना के बीच म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस खतरनाक होता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों में ही अब तक ब्लैक फंगस के 9,320 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 235 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना की रिकॉर्ड टेस्टिंग देश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 4 दिनों से देश में रोजाना 20 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 20 लाख 66 हजार 285 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन बंद दिल्ली सरकार ने रविवार से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया है। केजरीवाल सरकार ने इसकी वजह वैक्सीन की कमी को बताया है। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्रट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने म्यूकरमाइकोसिस के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र के जरिए पीएम मोदी से इस फंगल इंफेक्शन की दवा और इंजेक्शन की सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. DLF रिश्वत मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआई ने डीएलएफ रिश्वत केस में क्लीन चिट दे दी है. जानकारी यह सामने आई है कि यह क्लीनचिट अभी नहीं, बल्कि पूर्व डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला के कार्यकाल में ही दे दी गई थी, जिसकी खबर अब बाहर आई है. कमलनाथ के कोरोना वाले बयान पर भड़के प्रकाश जावड़ेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ के 'इंडियन कोरोना' वाले बयान पर बीजेपी भड़की हुई है. केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर ने कमलनाथ के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस दुनिया में भारत का अपमान कर रही है और देश की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को भी कमज़ोर कर रही है. आज चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'यास' चक्रवाती तूफान ताऊते के कहर मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान 'यास'का खतरा मंडराने लगा है। इसे लेकर राज्यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। बंगाल की खाड़ी में ‘चक्रवाती तूफान’ के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है सोनू सूद ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए मुंबई से जोधपुर भेजे 10 इंजेक्शन फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब जोधपुर AIIMS में भर्ती ब्लैक फंगस के एक मरीज के लिए फरिश्ता बने हैं। उन्होंने इस बीमारी के इलाज में काम आने वाले 10 इंजेक्शन भेजे हैं। इन्हें पहले मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से भेजा गया। इसके बाद यहां से सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचाया गया। इस हफ्ते सोना 796 रुपए महंगा होकर 48,553 पर पहुंचा सोना-चांदी फिर महंगे होने लगे हैं। इस हफ्ते में ही सोना 796 रुपए महंगा होकर 48,553 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार पिछले हफ्ते 14 मई को सोना 47,757 रुपए पर बंद हुआ था।


खबरें और भी हैं