तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए अपने कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। तृणमूल 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तीन सीटें सहयोगी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को दी गई हैं। इस बार की लिस्ट में दो महत्वपूर्ण बातें नजर आ रही हैं। पहला महिला कैंडीडेट्स की संख्या बढ़ाई गई है। इस बार 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। कुल 7.18 करोड़ वोटर्स में से 3.15 करोड़ महिलाएं हैं। देशभर में कोरोनावायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अब तक 240 मरीजों की पहचान हुई है जिनमें कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। ये नया स्ट्रेन बेहद खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है। यूके, ब्राजील और अमेरिका इसकी मुसीबत झेल रहे हैं। इन नए स्ट्रेन से अब ऐसे लोग भी संक्रमित मिल रहे हैं जिनके विदेश जाने की कोई हिस्ट्री नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को एक संदिग्ध स्कॉर्पियो में विस्फोटक के साथ धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हीरेन की शुक्रवार को लाश मिली है। पुलिस ने कथित तौर पर उनके कलवा क्रीक में डूबकर सुसाइड करने की बात कही है। वहीं, परिजन का आरोप है कि उनकी हत्या हुई है, वो सुसाइड नहीं कर सकते। देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी की घोषणा की है। कमेटी में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत 259 सदस्य शामिल हैं। समिति में अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां और विशिष्ट नागरिक भी हैं। सीनेट में एक कड़े मुकाबले में वित्त मंत्री के चुनाव हारने के बाद इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच पाक पीएम इमरान खान शनिवार को विश्वास मत का सामना करेंगे। खान ने देश के नाम संबोधन में इसका एलान किया। बता दें कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रत्याशी और पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को इमरान की पार्टी के उम्मीदवार शेख को हराकर प्रधानमंत्री को एक बड़ा झटका दिया था। कोरोना वायरस महामारी से दुनिया काफी प्रभावित हुई है। कोरोना की वैक्सीन के आ जाने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि अब सब ठीक होगा। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस घ्रेबियन ने अपील की कि महामारी के अंत तक कोरोना वायरस पेटेंट के अधिकारों को माफ किया जाए। उनका मानना है कि कठिन समय को देखते हुए कंपनियां पेटेंट अधिकार माफ करेंगी तो वैक्सीन की आपूर्ति में तेजी आ सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रावधान सिर्फ आपात स्थिति में रहेगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुनिया का हर देश टीकाकरण पर जोर दे रहा है लेकिन आगामी दिनों में टीकाकरण पर एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। वैक्सीन बनाने में जिन वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है उनके कच्चे माल की आपूर्ति पर अमेरिका ने पाबंदी लगा दी है। हालांकि यह पाबंदी स्थायी नहीं है लेकिन इससे अगले कुछ समय में वैक्सीन उत्पादन पर असर जरूर पड़ सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चैथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का आज तीसरा दिन है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए. जवाब में भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत ने 118 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए. लगभग दो वर्ष बाद दुनिया में तेल की कीमतें अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें आने वाले दिनों में और भी अधिक बढ़ सकती हैं। इसके पीछे की वजह तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक और सहयोगी देशों द्वारा उत्पादन में कटौती को अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जाना मानी जा रहा है। बता दें कि ओपेक और उसके सहयोगी देशों ने तेल उत्पादन में कटौतियों के अपने-अपने मौजूदा स्तर में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया है। इससे वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखी गई है। कोविड-19 के चलते हुए जॉब लॉस ने परिवारों से 13 लाख करोड़ रुपए की इनकम छीन ली है। यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया के अर्थशास्त्रियों ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक 2021 के मध्य तक इकोनॉमिक रिकवरी की रफ्तार थम सकती है। उन्होंने हाल के महीनों में इकोनॉमी को बढ़ावा दे रही मांग में सुस्ती आने की संभावना जताई है।