क्षेत्रीय
15-Jul-2020

1 जबलपुर में पश्चिम मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया,इस बैठक में परियोजनाओं और विकास कार्यों से संबंधित तमाम जानकारी सांसद राकेश सिंह ने रेलवे अधिकारियों से ली, इस बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह और जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास सहित रेलवे के उच्च अधिकारी शामिल हुए,बैठक में जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर 120 करोड़ की लागत से बन रहे कोचिंग कॉम्प्लेक्स और टर्मिनल स्टेशन निर्माण में हो रही देरी और लागत बढ़कर 150 करोड़ पहुंचने के अलावा जबलपुर मंडल के छोटे स्टेशनों के विकास पर चर्चा हुई,इन सबके अलावा बैठक में करीब 25 सालो से चल रही गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही है,सांसद राकेश सिंह ने दावा किया है कि जबलपुर को नागपुर से सीधे जोड़ने वाली यह जबलपुर गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना का काम जल्द पूरा हो जाएगा, 2 पैथोलॉजी लैब सुप्राटेक से आज बुधवार की दोपहर प्राप्त हुई जाँच रिपोर्ट्स में दस व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । नये कोरोना मरीजों में पटेरिया जी का बड़ा सराफा बाजार नुनहाई निवासी परिवार के छह सदस्य तथा एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी पूर्व में संक्रमित मिले जीआरपी थाना प्रभारी के परिवार के चार सदस्य शामिल हैं । पटेरिया जी का बाडा नुनहाई निवासी परिवार के सदस्यों में बासठ साल के पुरुष, पचपन एवं तीस वर्ष की महिला, चार व दो वर्ष के बालक और छह साल की बालिका में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं । इस परिवार के ये सदस्य क्षेत्र में मिले पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में रहे हैं । वहीं एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी परिवार के कोरोना पॉजिटिव मिले सदस्यों में अड़तालीस वर्ष की महिला, चैबीस और पच्चीस वर्ष की युवती एवं इक्कीस वर्ष का युवक शामिल है । 3 जबलपुर में लोगो को कोरोना से जागरूक करने आज एक रैली निकाली गई जिसमें लोगों को संदेश दिया गया कि चेहरे पर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेवजह भीड़ लगाने से बचे।यातायात पुलिस और विजन संस्था के तत्वाधान में आज पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ रैली निकाली गई जिसने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।शहर में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए आई जी ने कहा कि लोगो के सहयोग से जबलपुर में स्थिति यद्यपि नियंत्रित है,लेकिन फिर भी लापरवाही न हो इसके लिए उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षित रहे। बाईट भगवत सिंह चैहान,आईं जी 4 जबलपुर में कोरोना से एक और मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 16 हो गया है।शहर के आधारताल इलाके में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग को 6 जुलाई को भर्ती किया गया था।जाँच के बाद उन्हें कोरोना निकला।बुजुर्ग को कार्डियक समेत अन्य बीमारियां भी थी जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया।उनकी मौत के बाद ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के लोगों की मदत से उनको गढ़ा के कब्रिस्तान में परिजनों ने उन्हें सुपुर्द ए खाक किया। बाइट सैयद इनायत अली ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी 5 पुलिस लगातार अवैध शराब और अन्य मामलों को लेकर लगातार कार्यवाही कर रही है इसी कार्रवाई के तहत कटंगी थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया पुलिस ने दो युवकों को अवैध शराब के परिवहन मामले में गिरफ्तार किया है यह दोनों युवक जिला दमोह से 19 पेटी शराब ऑटो में लोड कर जबलपुर ला रहे थे पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और ऑटो किस तलाशी लेने के बाद उसमें देसी मसाला शराब की करीब 931 बोतले रखी हुई थी। गिरफ्तार युवको के पास शराब परिवहन के दस्तावेज न होने पर सोनू झारिया और रितिक कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार युवको पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। एडिशनल एसपी शिवेंद्र सिंह बघेल ने बताया निरंतर ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी बाइट- शिवेंद्र सिंह बघेल एडिशनल एसपी 6 नगर निगम के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को लंच के बाद कामकाज ठप जैसा रहा। कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से दोपहर में धरना दिया और प्रदर्शन किया। इसके उपरांत अपर आयुक्त द्वय रोहित सिंह कौशल व टीएस कुमरे को ज्ञापन सौंपा जिसमें स्पष्ट किया है कि यदि 7 दिनों में मांगें पूरी नहीं की जातीं तो नगर निगम में संपूर्ण कामकाज को ठप कर दिया जाएगा। 7 हिन्दू समाज की परंपरा में गैर धर्म मानने वाले वसूली कै से कर सकते हैं। नकली किन्नर बनकर लोग समाज में जाकर जन्म होने पर या विवाह होने पर 21 से 51 हजार रुपए तक वसूल कर रहे हैं। ये नकली किन्नर अन्य धर्मावलंबी होते हैं इन पर कार्रवाई हो और रोक लगाई जानी चाहिए। यह कहना है प्रदेश की पहली किन्नर विधायक रही शबनम मौसी का। उन्होंने इस संबंध में गत दिवस आईजी को ज्ञापन सौंपकर ऐसे लोगों पर रोक लगाने की मांग की है।? 8 बेलखेड़ा के कूड़ाकला गांव में रविवार रात हुई रेत वर्चस्व को लेकर फायरिंग, मारपीट, तोडफोड़ के आरोपियों की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। टीम ने पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलूू की तलाश में टीमों ने मंगलवार को नरसिंहपुर सहित यूपी के सीमावर्ती जिलों में दबिश दी। टीम के हाथ 23 नामजद और 50 अज्ञात आरोपियों में एक भी नहीं आया। पुलिस घटनास्थल से जब्त बंदूक और तीन मिले शस्त्र लाइसेंस के आधार पर आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कवायद में जुट गई है। 9 करीब दो साल पहले स्मार्ट सिटी के माध्यम से सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कोशिश की गई थी। शासकीय एलएन यादव स्कूल में कंट्रोल सेंटर सर्वर स्थापित किया गया। प्रायोगिक तौर पर दो साल पहले की गई पहल अब कोराना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान फायदेमंद साबित हो रही है। जिस व्यवस्था के लिए अन्य स्कूल और संस्थान हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं वहीं स्मार्ट सिटी के इन स्कूलों में मुफ्त में हाईटेक व्यवस्था का प्रयोग छोटी कक्षाओं से लेकर 9 वीं से लेकर 12वीं कक्षाओं में किया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि खुद का यूटयूब चैनल तैयार कर शिक्षकों को बारी-बारी से वीडियो लैक्चर तैयार कर इसे बच्चों तक पढने के लिए पहुंचाया जा रहा है।? 10 जबलपुर स्थित मझौली क्षेत्र में विधवा महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर युवक अमित ने शादी का वायदा कर शारीरिक संबंध बनाए, वहीं दूसरी ओर अमित ने परिजनों से हकीकत छिपाते हुए एक युवती से सगाई कर ली. विधवा महिला को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने अमित से शादी की बात की, जिसपर अमित ने महिला के साथ गाली गलौज कर धमकी देना शुरु कर दिया. अमित द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित महिला ने थाना पहुुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने अमित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 11 जबलपुर स्थित बरगी रोड पर बेलगाम ट्रक ने मोटर साइकल सवार दम्पति को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में पति राजेश तेकाम की मौके पर मौत हो गई, वहीं पत्नी के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. 12 जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके चलते अब आवासीय विद्यालयों को भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है, ताकि यहां भी संक्रमित मरीजों को भरती कर उपचार किया जा सके. ऐसे ही एक शारदा नगर रांझी स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिसका आज बुधवार को कलेक्टर भरत यादव सहित अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया.


खबरें और भी हैं