जबलपुर के थाना क्षेत्रों की पुलिस को सतर्क और मुस्तैद बनाने के इरादे से आज मॉक ड्रिल की गई इस मॉक ड्रिल में वायरलेससेट पर सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को बताया गया कि एक अज्ञात पल्सर वाहन सवारों द्वारा एक व्यक्ति से 1 लाख रूपयों की लूट को की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी लगते ही जबलपुर की पुलिस सतर्क हो गई और सभी ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में चेक प्वाइंट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। दिलचस्प बात यह थी कि कई थाना क्षेत्रों की पुलिस को स्वयं यह नहीं मालूम था कि यह मॉकड्रिल चल रही है। एमपी स्टूडेंट यूनियन ने शासकीय विज्ञान महाविधालय के प्राचार्य को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन का कहना है कि महाविद्यालय के द्वारा विगत 5 वर्षों से छात्रों से छात्रसंघ की मद में रू. 30.00 लाख वसूले गये हैं लेकिन छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाये गये है न ही उच्च शिक्षा विभाग पर युवा सेल का गठन किया गया है जिससे छात्रों के अभिभावकों की गाढ़ी कमाई की राशि का दुरूपयोग हुआ है । हॉस्टल में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी का उसके ही परिचित व्यक्ति और उसके दोस्त ने डराते धमकाते हुए दुराचार किया। पीड़ित महिला किसी तरह दोनों आरोपियों के चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची तो पति को सारी बात बताई। जिसके बाद अधारताल थाने पहुंची दंपत्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मध्यप्रदेश में आशा और उषा कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से हड़ताल कर रही है वही 20 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक सरकार और प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब ना मिलने के कारण अब दिल्ली का रुख आशा उषा कार्यकर्ताओं ने ले लिया है जबलपुर की आशा उषा कार्यकर्ता अब दिल्ली में जाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगी दिल्ली से जबलपुर पहुंची महाकौशल ट्रेन के स्लीपर कोच में एक अज्ञात लाश मिलने से हडकंप मच गया युवक की उम्र 35 से 40 साल बताई जा रही है लेकिन उसके पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज बरामद नही हुए है और न ही टिकिट बरामद हुआ है जिसकी सूचना मिलते ही जबलपुर रेल्वे स्टेशन में हडकंप मच गया