राष्ट्रीय
31-Jan-2022

इलेक्ट्रिक बस ने ली 6 की जान उत्तरप्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। टाटमिल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को रौंद दिया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 की हालत नाजुक है। संसद का बजट सत्र शुरू संसद का बजट सत्र शुरू हो चूका है। तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने पेगासस मुद्दे पर लोकसभा में सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है वही कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम नए मुद्दों और महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, सरकार में खाली पड़े पदों, महिलाओं व दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों को समय-समय पर उठाते रहेंगे। हम पेगासस के मुद्दे को भी उठाएंगे। चुनाव से 9 दिन पहले आएगा बजट इस बार का आम बजट चुनावी के दौरान आ रहा है। एक फरवरी को बजट पेश होने के 9 दिन बाद ही उत्तरप्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनाव हैं। माना जा रहा है इन राज्यों का बजट में खास ध्यान रखा जाएगा। कुछ लोकलुभावन घोषणाएं भी हो सकती हैं। कोरोना से 959 लोगों की मौत देश में लगातार बढ़ती कोरोना मृतकों की संख्या ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ मंत्रालय के सोमवार के आंकडे के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 918 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 959 लोगों की मौत हो गई है। शेयर बाजार में अच्छी तेजी हफ्ते के पहले दिन और महीने के आखिरी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 600 पॉइंट्स बढ़कर 57,894 पर पहुंच गया है। IT कंपनियों के शेयर्स में ज्यादा तेजी दिख रही है।


खबरें और भी हैं