राष्ट्रीय
02-Mar-2023

सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी केस में एक्सपर्ट कमेटी बनाई सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी केस में एक्सपर्ट कमेटी बनाई अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी बनाने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया। रिटायर्ड जज एएम सप्रे इस कमेटी के हेड होंगे। उनके साथ इस कमेटी में जस्टिस ओपी भट जस्टिस जेपी देवदत्त एमवी कामथ नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी त्रिपुरा नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। 3 घंटे की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। तीनों राज्यों की सभी सीटों पर रुझान सामने आ रहे हैं। नगालैंड और त्रिपुरा में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है। मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मोदी बोले- ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए अमीर देश जिम्मेदार G20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। इसमें US रूस चीन ब्रिटेन और फ्रांस समेत दुनिया की 20 बड़ी इकोनॉमीज के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। मीटिंग के इनॉगरल सेशन में PM मोदी ने कहा- कई साल की प्रगति के बाद आज हमारे सामने रिस्क है कि कहीं हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में पीछे की तरफ न चले जाएं। कमेटी करेगी निर्वाचन आयुक्त का चुनाव सुको का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों (ईसी) की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम जैसी व्यवस्था बनाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ अपने फैसले में कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष या सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की कमेटी मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का चयन करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रन पर ऑलआउट भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 197 रन पर ऑलआउट हो गई है।


खबरें और भी हैं