क्षेत्रीय
आचार्य विद्या सागर महाराज के आशीर्वाद मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज, मुनिश्री प्रसाद सागर महाराज, मुनि शैल सागर महाराज, मुनिश्री अरह सागर महाराज और मुनिश्री निकलंक सागर महाराज के सानिध्य में राजधानी भोपाल में 18 से 26 जनवरी तक टैगोर होस्टल परिसर श्यामला हिल्स में श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है शनिवार को मुनिसंघ के सानिध्य में भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें भगवान जिनेन्द्र की 84 पालकियां श्रद्धा भक्ति का केन्द्र रहा। जिसे श्रावक कांधे पर उठाकर चलें। शोभायात्रा में शहनाई, बैण्ड-बाजों के साथ 101 धर्मध्वजायें जैन सिद्धांतों को दर्शाती हुई झांकियां, समाज के दिव्य घोष के साथ शामिल हुए।