राष्ट्रीय
03-May-2021

देश में लग सकता है कम्प्लीट लॉकडाउन ! देश में पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। दूसरी लहर में तेजी से हो रहे संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोविड टास्क फोर्स के मेंबर्स ने कम्प्लीट लॉकडाउन की मांग की है। इन मेंबर्स में एम्स और इंडियन काउंसल ऑफ मेडिकल रिसर्च शामिल हैं। सूत्रों की माने तो इस पर केंद्र सरकार आज फैसला ले सकती है। 24 घंटे के दौरान कोरोना के 56,647 नए केस महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 56,647 नए केस मिले। 669 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 51,356 संक्रमित ठीक हो गए। हार के सिलसिले को तोड़ने में नाकाम साबित देश के पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस अपनी हार के सिलसिले को तोड़ने में नाकाम साबित हो रही है, असम और केरल में तमाम संभावनाओं के बावजूद पार्टी की शिकस्त ने राहुल-प्रियंका के नेतृत्व व रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजभवन जाएंगी ममता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत के बाद ममता बनर्जी शाम सात बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन जाएंगी. वहां पहुंचकर ममता बनर्जी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलेंगी. पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत हासिल की है. शेयर बाजार धड़ाम आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 604.58 अंकों (1.24 फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 48177.78 के स्तर पर खुला।


खबरें और भी हैं