व्यापार
24-Oct-2020

1 व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की समयसीमा 31 दिसंबर 2020 कर दी गई है. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. इससे पहले, करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी. 2 देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 अक्तूबर 2020 को समाप्त सप्ताह में 3.615 अरब डॉलर बढ़कर 555.12 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इससे पूर्व नौ अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5 अरब डॉलर बढ़कर 551 अरब डॉलर हो गया था। आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी की प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का पर्याप्त ढंग से बढना है। 3 भारत में हजारों करोड़ रुपए का कारोबार करने वाले फेसबुक से संसदीय समिति ने ऐसे सवाल पूछे, जिसे वह बताना नहीं चाहता था। एक अनुमान के मुताबिक फेसबुक, गूगल और यूट्यूब साल में 20 हजार करोड़ से ज्यादा की आय भारत से करते हैं। उनकी यह आय भारतीय बौद्धिक संपदा पर आधारित होती है। मगर टैक्स के रूप में देनदारी जीरो है। फेसबुक की इसी हरकत पर डेटा संरक्षण विधेयक मामले में गठित संयुक्त संसदीय समिति ने तलब किया। फेसबुक की पॉलिसी प्रमुख आंखी दास से पूछा गया कि 13 साल के बच्चे को बालिग कैसे मानते हो? क्योंकि, भारत में बालिग होने की उम्र 18 साल है। 4 मोदी कैबिनेट ने करोड़ों लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने लोन मोरेटोरियम की अवधि में ब्याज पर ब्याज के भुगतान वाली स्कीम को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार देर रात को सरकार ने 2 करोड़ रुपए तक के कर्ज के लिए ब्याज पर छूट देने की घोषणा की। इस स्कीम का आम आदमी तक लाभ पहुंचाने के लिए वित्त मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। अब इसके तहत चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के अंतर का भुगतान केंद्र सरकार करेगी। अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। 5 देश में अब तक सबसे बड़े आईपीओ पर फिलहाल विराम लग गया है। एलआईसी का आईपीओ इस वित्त वर्ष में नहीं आएगा। हालांकि अगले वित्त वर्ष में भी यह तीसरी या चौथी तिमाही तक आ सकता है। इसका कारण है कि एक तो एलआईसी के एक्ट को बदलना होगा। फिर ढेर सारे कानूनी बदलाव करने होंगे। यही कारण है कि इसमें देरी होगी। उच्च सूत्रों के मुताबिक एलआईसी के आईपीओ का अभी पहला कदम भी शुरू नहीं हो पाया है। एक तो इसका वैल्यूएशन अभी तक नहीं हुआ है। इसका वैल्यूएशन करने में 6 महीने लगेंगे। दूसरे सरकार ने संसद में किसी तरह से अभी इसके जो कानूनी पहलू हैं, उसमें बदलाव नहीं किया है। 6 इस महीने वस्तु एवं सेवा कर कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। पिछले 8 महीनों में यह पहली बार होगा जब जीएसटी कलेक्शन इस स्तर तक पहुंच सकता है। ऐसा होने का मतलब यह है कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी है। बता दें कि जीएसटी भरने की अंतिम तारीख हर महीने की 20 को होती है। इस तरह से सितंबर महीने की जीएसटी की फाइलिंग 20 अक्टूबर तक हो चुकी है। उसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जीएसटी कलेक्शन में तेजी आएगी। 7 अमेरिका ने भारत से चीनी कंपनियों को 5जी ट्रायल से बाहर रखने की बात कही है। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत में होने वाले 5जी ट्रायल और अन्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकी नेटवर्क से चीन की हुवावे और जेटीई को हटाने की बात कही है। दरअसल, अमेरिका और भारत इसी सेक्टर में कमर्शियल सुधार की योजना पर काम कर रहे हैं। अगले हफ्ते अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भारत आने वाले हैं। 8 अनलॉक के बाद देश में इंडस्ट्रियल और परिवहन गतिविधियों में लगातार सुधार हो रहा रहा। इससे आर्थिक रिकवरी लगातार बढ़ रही है। क्रूड ऑयल प्रोसेसिंग से भी इसका एक और संकेत मिला है। सरकारी डाटा के मुताबिक, देश की रिफाइनरी में क्रूड ऑयल प्रोसेसिंग 6 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। डाटा के मुताबिक, सितंबर में रोजाना 4.33 मिलियन बैरल प्रतिदिन (17.71 मिलियन टन) क्रूड ऑयल की रिफाइनिंग हुई है। 9 लग्जरी ट्रेन गोल्डन चौरियट एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। जल्द ही इसमें आप सफर सकेंगे। दरअसल, कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (केएसटीडीसी) के अनुसार, गोल्डन रथ को गद्दीदार फर्नीचर, रिनोवेटेड कमरे और बाथरूम, नई लिनन और कटलरी से सजाया गया है। इस लग्जरी ट्रेन में वाई-फाई सुविधा के साथ स्मार्ट टीवी भी है। इसे केएसटीडीसी द्वारा संचालित किया जाता है। इसे पैसेंजर के अभाव के कारण पिछले साल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। 10 आरआईएल और अमेजन के बीच जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। अब अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप से कहा कि अगर वो, रिलायंस के साथ डील खत्म करती है तो कंपनी उसे मजबूत वित्तीय साझेदार या निवेशक से निवेश दिलाने में मदद करेगी। इससे पहले अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर्स के खिलाफ सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में लीगल केस किया था। इसका फैसला अगले हफ्ते तक आ सकता है। 11 आईडीबीआई बैंक को चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 324 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 3,459 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि इस साल की पहली तिमाही में हुए 144 करोड़ के फायदे से तुलना करें तो यह 125 पर्सेंट ज्यादा है। बैंक का ऑपरेटिंग फायदा 1,246 करोड़ रुपए रहा है। इसमें 23 पर्सेंट की बढ़त रही है। जबकि शुद्ध ब्याज आय 1,695 करोड़ रुपए रही है जो 4 पर्सेंट की बढ़त रही है।


खबरें और भी हैं