राष्ट्रीय
02-Jan-2020

1 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में अभी 1 साल बचा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. रणनीति में कोई चूक ना रहे इसके लिए वह बंगाली भाषा सीख रहे हैं. इसके लिए शिक्षक भी रखा है. 2 जम्मू कश्मीर नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की तलाशी के लिए चलाए गए अभियान के दौरान बुधवार को हुई मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए. सेना ने आतंकियों के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया था. 3 केंद्रीय सरकार नए साल के मौके पर किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गुरुवार को देशभर में 6.5 करोड़ किसानों के बीच खातों में 12 हजार करोड रुपए ट्रांसफर करेगी. 4 कांग्रेस ने सीडीएस पर अपने नेताओं के बयानों से दूरी बना ली है. कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देवी ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सरकार के कदम का पार्टी विरोध नहीं करेगी. दरअसल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि रावत के वैचारिक झुकाव का असर सेना पर ना हो. 5 सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद जनरल मनोज नरवाडे को बुधवार को नई दिल्ली में पहला गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने मीडिया में कहा कि अभी तक हम पश्चिमी मोर्चे ने पाकिस्तान से सटी सीमा पर ज्यादा ध्यान देते रहे हैं अब उत्तरी मोर्चे पर तेज नजर रखेंगे. इसमें देश का पूर्वोत्तर भाग और चीन की सीमा शामिल है. 6 विवादों में घिरे रहे सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के इशारे पर चंडीगढ़ के डॉक्टर द्वारा रिश्वत देने का प्रयास किया गया. डॉक्टर की शिकायत पर अस्थाना, चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी तेजिंदर सिंह, दिल्ली वापस जा चुके डीजीपी सतीश कुमार और इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. 7 नए राजनीतिक दलों को अपने गठन के 30 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग में आवेदन करना होगा. चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 29 के तहत इन नए राजनीतिक दलों का पंजीकरण अनिवार्य करते हुए यह निर्देश जारी किए हैं. 8 इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने का भारतीय मिशन 2022 में पूरा होगा. गगनयान में अंतरिक्ष में भेजने के लिए चार पायलट चुने गए हैं. चारों पुरुष हैं. जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमाॅस में इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी. यह जानकारी इसरो चेयरमैन के सिवन ने दी है 9 चीन के वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता अपने देश को विज्ञान का पावर हाउस बनने के लिए अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों से लौटने लगे हैं. अमेरिका की ओहियो यूनिवर्सिटी के अध्ययन कर्ताओं के मुताबिक 16000 से ज्यादा विदेशी चीन वैज्ञानिक अपने देश लौट चुके हैं. 10 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमले में ईरान का हाथ होने की बात पर ईरानी सरकार को धमकी दी है. ट्रंप ने ट्वीट किया हमारी किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जिंदगी खत्म होने की कीमत ईरान को चुकानी होगी.


खबरें और भी हैं