इस साल के अंत में मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है । सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर आरएसएस के कई दिग्गजों ने पद छोड़ दिए हैं । और उनके द्वारा जनहित पार्टी नाम से नई पार्टी बनाई गई है जिसकी पहली बैठक राजधानी भोपाल में आयोजित हुई । इस बैठक में प्रदेश के अलग-अलग अंचलों से आए हुए लोगों ने शिरकत की । आरएसएस को छोड़ने वाले लोगों में डॉ सुभाष बारोड़ अभय जैन मनीष काले विशाल बिंदल जैसे नाम शामिल हैं । डॉक्टर सुभाष वरोड ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए बताया कि उनके द्वारा आरएसएस में रहते हुए कितने बड़े-बड़े राष्ट्र हित के काम किए गए हैं राष्ट्रहित के साथ हिंदू समाज के लिए भी उन्होंने कितने बड़े काम किए हैं लेकिन वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की प्रणाली चमक दमक और अधिक खर्चीली वाली हो गई है और अब भारतीय जनता पार्टी पहले की तरह नहीं बची है ।