1 विशाखापत्तनम में चल रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में 71 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 502 रन पर घोषित की थी. 2 दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 0-3 से पिछड़ने के बाद गजब की वापसी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त दी. अफ्रीकी महिला टीम ने शुक्रवार को खेले गए छठे तथा अंतिम टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 105 रन से हराया. 3 टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को आउट करते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डीन एल्गर उनके 200वें शिकार हैं. रवींद्र जडेजा अब सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म बॉलर बन गए हैं. 4 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का चुनाव जीता लिया है. वैभव गहलोत ने 25 वोटों से आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद के मुकाबले में राम प्रकाश चौधरी को 25-6 से हराया. 5 इंग्लैंड की द हंड्रेड बॉल क्रिकेट लीग शुरू होने से पहले ही असर दिखाने लगी है. इसमें दुनियाभर के क्रिकेटर खेलने जा रहे हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का भी ड्रॉफ्ट में नाम है. ड्रॉफ्ट में शामिल होने का मतलब यह है कि इन खिलाड़ियों ने लीग में खेलने की सहमति दे दी है.