पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कैबिनेट में फेरबदल की. उन्होंने शेख रशीद अहमद को गृहमंत्री नियुक्त किया है. रशीद अहमद अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर चर्चित रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास 100 और 250 ग्राम तक के एटम बम हैं जो हिंदुस्तान में किसी ख़ास टारगेट को तबाह कर सकते हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बड़ा सम्मान मिला है. टाइम मैगजीन ने उन्हें 2020 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. जो बाइडेन और कमला हैरिस ने इसी साल 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रचा था. जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हराया है. फ्रांस में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल पर 10 करोड़ यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और अमेजन पर 3.5 करोड़ यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है. दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है. अफगानिस्तान में महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाली टीवी एंकर मलाला माएवंद की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना उस वक्त हुई जब मलाला अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में स्थित अपने घर से निकल रही थीं. अमेरिका से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कोरोना वैक्सीन पर ट्रंप प्रशासन की ओर से धमकी की खबर है. अमेरिका व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज़ ने शुक्रवार को FDA यानी फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख को धमकी दी है कि अगर फाइजर की वैक्सीन को मान्यता नहीं दी गई तो वो अपना इस्तीफा भेज दें.