क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अवैध शराब की एक फैक्ट्री पकड़ी गई है। शिवपुरी के ग्राम भवेड़ में पुलिस और आबकारी बल के साथ अचानक दबिश दी गयी जहां अवैध देशी शराब निर्माण की फैक्ट्री और बॉटलिंग करने की मशीन, खाली पाव, ढक्कन, होलोग्राम, लेबल, खाली कार्टून और लगभग 8 पेटी देशी प्लैन मदिरा जब्त की गई है ।