क्षेत्रीय
16-Apr-2023

औषधि खाद्य विभाग ने लिए कोल्ड ड्रिंक्स के नमूने खाद विभाग के द्वारा आज जिले की विभिन्न दुकानों और ढाबो में छापामार कार्रवाई की गई जिसमे उपलब्ध सैंपल विभाग ने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत औषधि खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग के द्वारा जिले में कार्यवाही के दौरान परासिया तहसील अंतर्गत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई । निरीक्षण के दौरान राजरानी ढाबा कुंडली कला दीपक फैमिली ढाबाराकेश ढाबा मंगलू किराना स्टोर्स देवनारायण आइसक्रीम सेंटर की जांच की गई। जहाँ आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक और पानी पाउच के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस लाइन में बच्चों ने किया पौधरोपण पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज पुलिस लाइन में स्कूली बच्चों के द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अदिति राजपूत और उनके साथ आए नन्हे बच्चों ने स्थानीय पार्क में पौधरोपण किया। साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए उन्हें प्रदूषण नहीं करने की समझाइश दी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का भाजपा ने फूंका पुतला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का शहर के नरसिंहपुर नाका में पुतला दहन किया गया। भाजपा नेताओं ने बताया कि बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के द्वारा गोंड समाज की अंतिम सम्राज्ञी रानी कमलावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इसी के विरोध में उनके द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला फूंका गया है। पार्श्वनाथ जिनालय में शांति विधान सिंगोड़ी में स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जिनालय का तीन दिवसीय 7 वां वार्षिक महोत्सव 19 20 एवं 21 अप्रैल को विविध अनुष्ठानों के साथ मनाया जावेगा। मंगल महोत्सव की पूर्व बेला पर मंगल शांति विधान का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में जिनशासन सेवक श्रावक श्राविकाएँ सम्मिलित हुए। डॉ अंबेडकर की मनाई जयंती जय भीम सेना ओबीसी महासभा और जीएसयू गोंडवाना संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती सत्कार तिराहे पर मनाई गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जय भीम सेना ने निकाली रैली डॉक्टर अंबेडकर जयंती के अवसर पर जय भीम सेना के द्वारा सत्कार तिराहे से विशाल पदयात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुई वापस सत्कार तिराहे पहुंची। केजरीवाल से CBI की पूछताछ के विरोध में आप ने जताया विरोध दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा अंबेडकर चौक पहुंचकर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया गया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि भाजपा की केंद्र सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री केजरीवाल को झूठा फंसाया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिया धरना पुरानी पेंशन बहाली के लिए रविवार को जिला स्तरीय धरने का आयोजन संयुक्त कर्मचारी अधिकारी मोर्चा के तत्वाधान में किया गया था जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड में धरना देने पहुंचे। जिला स्तर पर एनपीएस धारी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने जवाहर ग्राउंड में रैली निकालकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का संयुक्त मोर्चा मौजूद था।


खबरें और भी हैं