कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम को पत्र लिखा है. इस पत्र में सोनिया ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6000 रुपये का भुगतान किया जाए. सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6000 रुपये सहायता का प्रावधान है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री इस नियम को लागू कराना सुनिश्चित करें. जिसको लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है साथ ही उन्होने कहा कि सीएम कमलनाथ इसको लागू करेंगे । वहीं उन्होने प्याज के भाव को लेकर कहा कि प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि प्याज के दाम कम हो । वहीं जो व्यापारी होर्डिंग कर रहे है उन पर कार्यवाही की जाएगी....