राष्ट्रीय
21-Apr-2022

देश में कोरोना से 56 लोगों की मौत देश में एक बार फिर से कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में संक्रमण की तेज रफ्तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2380 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 313 अधिक है। इस दौरान 56 लोगों की मौत भी हुई। दलित नेता गुजरात से देर रात गिरफ्तार असम पुलिस ने दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को देर रात गुजरात के पालनपुर के एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया है। उन्हें रात को ही अहमदाबाद ले जाया गया, जहां से आज उन्हें असम ले जाया जाएगा। राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच पार्टी के संयोजक मेवाणी की गिरफ्तारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कलवारी क्लास की एक और पनडुब्बी मिली भारतीय नेवी को स्कॉर्पियन यानी कलवारी क्लास की एक और पनडुब्बी मिल गई। प्रोजेक्ट-75 के तहत बनी यह छठी और आखिरी पनडुब्बी है, जिसे INS वागशीर नाम दिया गया है। मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में बनी इस पनडुब्बी में 40% स्वदेशी उपकरण लगे हुए हैं। इसे पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के कांसेप्ट के तहत बनाया गया है। आर्थिक संकट में भी घिरता जा रहा यूक्रेन यूक्रेन युद्ध को 56 दिन हो चुके हैं। इतना वक्त गुजरने के बाद भी युद्ध की तपिश कम नहीं हो रही है। दूसरी तरफ यूक्रेन भारी आर्थिक संकट में भी घिरता जा रहा है। IMF ने आशंका जताई है कि इस साल यूक्रेन पर उसकी GDP के 86% के बराबर विदेशी कर्ज हो जाएगा। वहीं, देश का बजट घाटा 17.8% तक पहुंच जाएगा। बोरिस जॉनसन का दो दिवसीय भारत दौरा शुरू ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारत दौरा शुरू हो रहा है. वह गुजरात से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. बोरिस जॉनसन गुजरात के वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करेंगे.


खबरें और भी हैं