1 जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने जुआ खेलते आधा दर्जन से ऊपर लोगो को गिरफ्तार किया है। हनुमानताल थाने के चांदनी चौक पर पुलिस ने पकड़े गए लोगो के पास से जुए की सामग्री और नगद रुपये बरामद किए है। हनुमान ताल थाना प्रभारी ने बताया ने कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि चाँदनी चौक इलाके के एक सुने मकान में कुछ लोगो द्वारा जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वंहा पर दबिश दी और जुआ खेलते 10 लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआ खेलने वालों के पास से 18 सौ रुपये और ताश की गद्दी भी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए जुआडियों से और भी जानकारी एकत्रित करने में लगी हुई है। 2 सिविक सेंटर में आज एक महिला ने खरीदे गये सामान को वापस करने को लेकर जोरदार हंगामा किया। महिला ने कुछ इस तरह से हंगामा मचाया कि व्यापारियें को पुलिस की शरण लेना पड़ी। महिला रविवार को सामान लेकर गई थी और सोमवार को आकर उसने दुकान क्रमांक 68 के सचालक से कहा कि उसका सोने का सामान यहीं पर रह गया था। महिला बुधवार को फिर आई और उसने हंगामा किया । हंगाम से परेशान होकर व्यापारियों को ओमती थाने जाना पड़ा। 3 शहपुरा थाना क्षेत्र में दो ऑटो में शराब लेकर जा रहे आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से शराब और ऑटो जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि दो पीले रंग के ऑटो में अधिक मात्रा में शराब लेकर गोटेगांव से शहपुरा ला रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बिलपठार रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर ऑटो जब्त किया। ऑटो में छोटी ओमती कदम तलैया निवासी राजेश यादव और ऑटो से छोटी ओमती खलासी लाइन निवासी सौरभ वर्मा को गिरफ्तार किया। ऑटो की तलाशी लेने पर 11 कार्टन अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की गई। आरोपित शराब किससे लेकर आए हैं उसके बारे में पतासाजी की जा रही है। 4 पति कल लंबी आयु की कामना के साथ महिलाओं ने कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी करवा चौथ का व्रत रखा । यह व्रत निर्जला रखा जाता है। पं. रोहित दुबे ने बताया कि इस दिन कुंवारी कन्याएँ भी सुंदर, सुशिक्षित एवं योग्य पति के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन भगवान गणेश जी एवं चंद्रमा का पूजन-अर्चन किया जाता है, साथ ही शिव जी के पूरे परिवार का भी पूजन किया जाता है। पं. राजकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि व्रतधारी महिलाएँ चंद्रोदय के बाद चंद्रमा के दर्शन छलनी से करती हैं। ऐसी मान्यता है कि छलनी में जितने छेद होते हैं उतनी ही पति की आयु में वृद्धि होती है। व्रतधारी महिलाएँ मिट्टी के करवे का पूजन करती हैं तथा पेड़े, खीर का भोग लगाती हैं। व्रत को खोलने से पहले पति से जल ग्रहण कर व्रत को खोला जाता है। 5 जबलपुर की गोहलपुर पुलिस ने एक बदमाश को मंगलवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दबिश दी, तो बदमाश घर में सो रहा था। पिछले एक महीने से आरोपी को पुलिस ढूंढ रही थी। हत्या के प्रयास मामले में उसके तीन साथियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पांच अक्टूबर को गाजी नगर निवासी भूरा उर्फ सरफराज पर तीन बदमाशों ने चाकू से जानलेवा वार कर दिया था। शाकिर और भूरा सरफराज में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार किया था। शाकिर की रिपोर्ट पर भूरा के खिलाफ भी मामला दर्ज है। 6 जबलपुर मेडिकल कॉलेज में आर्थो के पीजी छात्र भागवत देवांगन की आत्महत्या मामले में गठित एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट पुलिस की जांच से अलग आई है। मेडिकल कॉलेज के डीन के निर्देश पर एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा इस हाई प्रोफाइल प्रकरण की जांच की गई थी। जांच में आरोपी छात्रों को क्लीन चिट देते हुए एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) को रिपोर्ट भेज चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पांचों छात्रों पर लगे आरोप, जांच में सिद्ध नहीं पाए गए। हालांकि मेडिकल कॉलेज के इस एंटी रैगिंग कमेटी की जांच पर भगवत के भाई प्रहलाद ने सवाल उठाए हैं। 7 स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 5 नवंबर से दोबारा शुरू होगी। दोपहर 3 बजे मेरिट सूची जारी होगी। जिसके बाद चयनीत विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए करीब 18 घंटे का वक्त मिलेगा। विभाग ने 6 नवंबर दोपहर 12 बजे तक फीस जमा करने का वक्त दिया है। इसके पश्चात फीस जमा नहीं होगी। जो भी विद्यार्थी मेरिट सूची में नाम आने के बाद भी तय अवधि में फीस भुगतान नहीं करेगा उसका नाम सूची से अलग हो जाएगा। अगले दिन दोबारा रिक्त सीटों के लिए मेरिट सूची जारी होगी। ये सिलसिला 10 नवंबर तक निरंतर जारी रहेगा। 8 उच्च शिक्षा विभाग ने रिक्त सीटों को भरने के लिए अंतिम दौर की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की है। इसमें 3 नवंबर तक विद्यार्थियों को पंजीयन और च्वाइस फिलिंग का विकल्प देना था। जो भी विद्यार्थी किन्हीं कारणों से प्रवेश लेने से वंचित थे उनके लिए ये मौका दिया गया था। इसमें हर विद्यार्थी अपने पसंद के कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए प्रयास कर रहा है। 9 पनागर रोड पर आज सुबह 7 बजे के लगभग राह चलते लोगों में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब उन्होने रवि सेन नामक किशोर को बाईक में फंसकर घिसटते देखा. लोगों ने पीछा किया तो चालक बाईक छोड़कर भाग निकला, खून से लथपथ किशोर को निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, इधर पुलिस ने बाईक बरामद करते हुए चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. 10 रात 9 बजने के बाद से ही जब शहर की सड़कें सूनी होना शुरू होती हैं तब अपनी-अपनी साइकिल लेकर निकल पड़ते हैं साइकल चलाने के शौकीन। शहर की सड़कों पर यह नजारा रात के साथ-साथ सुबह भी देखने मिल रहा है। धीरे-धीरे साइकिल का क्रेेज वापस देखने मिल रहा है। कोविड-19 के कारण भले ही काफी नुकसान हुआ है लेकिन यह कोविड का डर है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं और साइकिल चलाने जैसी गतिविधियां शहर में बढ़ी हैं। डॉक्टर्स कहते हैं कि हमारे कई बीपी, शुगर, मोटापे के मरीज हैं जिन्हें हम साइकल चलाने की सलाह देते थे, लेकिन वो नहीं सुनते थे। पर कोविड के दौरान बनी स्थितियों ने उनमें बड़ा परिवर्तन किया है, परिणामस्वरूप साइकिल चलाना हमारे मरीजों ने खुद से शुरू किया है। 11 कोरोना महामारी को मात देकर 49 लोग मंगलवार को अपने-अपने घर पहुंचे। संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र देकर उन्हें अस्पतालों से घर भेजा गया। इधर, 24 घंटे के भीतर कोरोना के 34 नए मरीज मिले, जिन्हें आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हजार 910 हो गई है जिसमें 12 हजार 118 यानी 93.86 फीसद लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे के भीतर कोरोना से एक और मरीज की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 207 हो गया है। जिले में कोरोना के 585 एक्टिव केस शेष हैं।