राष्ट्रीय
27-Apr-2022

देश में बड़ा हादसा मंदिर की रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, 11 की मौत तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुधवार तड़के रथ के बिजली के तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के CM एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पीके के कांग्रेस में शामिल होने की पर विराम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है. प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का दामन थामने से इनकार कर दिया है. जिस तरह के अधिकार और बदलाव का फॉर्मूला उन्होंने रखा था, कांग्रेस का उस दिशा में कदम बढ़ाना मुश्किल हो रहा था, जिसकी वजह से पीके के बात बनते-बनते बिगड़ गई. मोदी को 108 पूर्व नौकरशाहों की चिट्ठी पीएम नरेंद्र मोदी को सौ से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने पत्र लिखकर उम्मीद जताई है कि वे 'नफरत की राजनीति' को समाप्त करने का आह्वान करेंगे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नियंत्रण वाली सरकारों में कथित तौर पर इस पर 'कठोरता से' जोर दिया जा रहा है. पूर्व नौकरशाहों ने एक खुले पत्र में कहा, 'हम देश में नफरत से भरी तबाही का उन्माद देख रहे हैं, जहां बलि की वेदी पर न केवल मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्य हैं, बल्कि संविधान भी है.' लावरोव ने di तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी यूक्रेन से जंग के 62वें दिन रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी दे दी। सरकारी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये जंग रूस और नाटो के बीच है। ऐसा हो सकता है कि यह परमाणु युद्ध में बदल जाए। यूक्रेन को हथियार देकर पश्चिमी देशों ने इस खतरे को बढ़ा दिया है। बम से वैन को उड़ाया, 3 चीनी प्रोफेसर्स की मौत पाकिस्तान में कराची यूनिवर्सिटी के सामने बुर्का पहने एक महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया। महिला का निशाना यूनिवर्सिटी में जा रही एक वैन थी। उसमें सवार चीन की तीन महिला प्रोफेसर्स, उनके गार्ड और ड्राइवर की मौत हो गई। हमला करने वाली महिला की पहचान हो गई है। वह बलोच लिबरेशन फ्रंट की मजीद ब्रिगेड से जुड़ी थी। उसका नाम शारी बलोच बताया गया है। अगले 5 दिन लू की चपेट में रहेगा देश अप्रैल की विदाई तपती गर्मी से होने वाली है। अगले 5 दिन में आधा देश लू की चपेट में रहेगा। खासतौर से राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार। यहां पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है।


खबरें और भी हैं