1 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सोमवार को जारी किए गए 12 वी के परीक्षा परिणाम में बालाघाट जिले से प्रदेश की मेरिट सूची में गणित-विज्ञान संकाय में 10 वे स्थान पर प्रियांशु नंदनवार ने सफलता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया। साथ ही विभिन्न ब्लाकों की शासकीय और अशासकीय स्कुलो के विद्यार्थियो ने जिले में प्रथम और द्वितीय स्थानपाकर शाला को गौरान्वित किया। 2 सोमवार को बालाघाट जिले में 2 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही तीन मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 48 हो गई है। दो पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक मरीज वार्ड नंबर-2 लांजी का निवासी है और दूसरा मरीज लांजी तहसील के ग्राम कोचेवाही का है। यह दोनों मरीज हैदराबाद से वापस आये है और उन्हें पालडोंगरी के क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। दोनों मरीजों को उपचार के लिए बूढ़ी स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 हर साल की तरह इस साल भी नक्सलियो द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी एम एम सी जोनल कमेटी द्वारा शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है । जहां उन्होने पर्चे फेंककर लोगो से शहीदी सप्ताह मनाने का आव्हान किया है। ऐसे ही पर्चे और पोस्टर लांजी क्षेत्र से लगे बकरामुंडी नांदोरा मार्ग के बीच कटंगनाला के पास मिले है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। 4 चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम महकापाठा के रेलवे ट्रेक के किनारे लगे जंगल में सोमवार को एक नाबालिक लडक़े का शव फांसी पर लटका मिला । जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर शव को उतारकर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही कर जांच मे जुट गई है। 5 हर साल की तरह इस साल भी बोल बंम सेवा समिति के तत्वावधान में लांजी स्थित कोटेश्वर धाम के लिए कोसमी से कावडिय़ो का जत्था रवाना हुआ। हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते श्रावण सोमवार में मंदिरो मे जल चढ़ाना प्रतिबंधित है , लेकिन फिर भी शिव भक्त कांवड़ लेकर लांजी कोटेश्वर धाम के लिए जल लेकर रवाना हुए है। 6 लालबर्रा -थानातंर्गत ग्राम पंचायत भाण्डामुर्री के कन्हारट़ोला निवासी सुन्दरलाल परते की तालाब में डुबने से मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय सुन्दरलाल परते सुबह 7 बजें अपने घर की मवेषियों को घर के पास बने तालाब के पास भैंस चरा रहा था, तभी अचानक भैंस तालाब में जा घुसी तो उसे निकालने के लिए मृतक भी तालाब में जा घुसा। जिससे उसकी मौत हो गई।