क्षेत्रीय
09-Jan-2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होने सेवादल को पार्टी की नींव बताते हुए कहा कि पार्टी का भविष्य यही है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि सेवादल अपना आईटी प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश में बनाए और इसके लिए वे पूरी मदद करेंगे। इसके साथ ही उन्होने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर देश में ऐसी कौन सी आफत आ गयी, जो सिर्फ एनआरसी जैसे मुद्दों पर ही ध्यान दिया जा रहा है। गौरतलब है कि बैरागढ़ क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, जिसमें देश भर से सेवादल से जुड़े नेता, कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन शिरकत कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं