क्षेत्रीय
05-Oct-2019

सीहोर मंडी थाने टी आई शिशिर दास ने आज कार्यवाही करते हुए 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया इन बाइक चोरों के पास से 3 लाख 40 हजार रुपए मूल्य की 6 कीमती चोरी की बाइक जप्त की गई ।जानकारी के अनुसार चांदबड़ स्थित देशी कलारी के पास 2 युवक अभिषेक गोर ओर बंटी गोर को संदेह के आधार पर पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो 2 युवकों ने बाइक चोरी की वारदात काबुली उक्त कार्यवाही में मंडी थाना प्रभारी शिशिर दास सहित ऊनि दिनेश यादव व सऊनि डी एस जादौन की विशेष भूमिका रही।


खबरें और भी हैं