क्षेत्रीय
23-Jun-2020

प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार शाम उज्जैन पहुंचे। यहां वे सबसे पहले पीटीएस क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचे, जहां पीपीई किट पहनकर मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है।प्रदेश सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं। मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि इस संक्रमण काल में जब पीड़ितों का साथ उनके परिजन भी छोड़ रहे हैं , इस विपदा की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। इसके बाद वे बाबा का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने देश - प्रदेश में कोरोना से मुक्ति और प्रदेश की सुख- समृद्धि के लिए कामना की।


खबरें और भी हैं