क्षेत्रीय
#सारंगपुर में दो व्यक्ति को #कोरोना होने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है बीती रात एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है इसी के चलते नगर के एक वार्ड पूरी तरह से सील किया गया है।ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके गुरुवार को तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया के नेतृत्व में नगर पालिका सीएमओ महेश सक्सेना और थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने टीम के साथ नगर में भृमण किया और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान बनाये इस दौरान बिना मास्क के वाहन चलाने वाले पैदल यात्री तथा व्यापारीयो के चालान बनाकर हिदायत दी इसी दौरान थाना प्रभारी मुकाती ने सोशल डिस्टेन्स का अनिवार्य रूप से पालन करने की हिदायत दी।