फोटो खींचने दौड़े फोटोग्राफर आलिया भट्ट ने उठाई चप्पल! बीती रात आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ डिनर पर निकली थीं। जहां उन्हें एक फोटोग्राफर की चप्पल अपने हाथ से उठाते हुए देखा गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखने के बाद प्रशंसक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में आलिया मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बहार दिखाई दे रही हैं। वह अपनी मां के साथ बाहर निकल रही थीं। तभी फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें खींचने के लिए दौड़े तो उनमें से एक का चप्पल छूट गया। एक्ट्रेस हुमा कुरेशी ओटीटी की पॉपुलर फेस बन गई एक्ट्रेस हुमा कुरेशी हाल के वक्त में ओटीटी की पॉपुलर फेस बन गई हैं। इन दिनों उनकी वेब सीरीज ‘महारानी ’ का तीसरा सीजन शूट हो रहा है। पहले सीजन में हुमा ने हाउसवाइफ रानी भारती के सीएम बनने और प्रदेश की राजनीति में छा जाने वाली हस्ती का रोल प्ले किया था। अब तीसरा सीजन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के प्रेरित होगा। सोर्सेस का कहना है कि मेकर्स ने बजट को 30% तक बढ़ा दिया है। सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया को दी नसीहत सुनील शेट्टी ने कहा कि उनकी बेटी अथिया काफी लकी हैं क्योंकि उन्हें केएल राहुल जैसा जीवनसाथी मिला है। सुनील के मुताबिक वे अथिया को हमेशा यही नसीहत देते हैं कि वो राहुल के अच्छे और बुरे समय में हमेशा उनके साथ खड़ी रहे। एक एक्टर की तरह खिलाड़ियों के जीवन में भी उतार-चढ़ाव आते हैं। इसलिए अथिया को चाहिए कि वो अपने पार्टनर के ऊपर आंख बंद करके विश्वास करे।