1 छिंदवाड़ा स्टेशन की सुरक्षा है भगवान भरोसे। सीएम का गृह जिला और मॉडल स्टेशन होने के बावजूद स्टेशन परिसर पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। कहीं से भी कोई भी प्रवेश कर सकता है तो कहीं से भी कोई भी निकल सकता है। एग्जिट पर कोई भी मशीन नहीं है जो यह तय कर सके कि आने वाला व्यक्ति अवैध वस्तुओं के साथ नहीं है। सुरक्षा के लिए भी तैनात जवान भी हर समय मुस्तैद नहीं दिखते। स्निफर डॉग नहीं होने के कारण जरूरत पड़ने पर जिला पुलिस विभाग से मंगाना पड़ता है । बता दे कि पिछले दिनों देश के कुछ स्टेशनों में 8 अकटूबर तक आतंक हलचलो की धमकी मिलने के बाद सभी स्टेशनों में अलर्ट जारी कर दिया गया था। 2 मोहखेड़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द में पुलिया बन चुकी तो शिलापट्टिका बनवा दी गई। लेकिन लागत ढाई लाख ही लगी जबकिं एसडीओ ने टी एस 7 लाख 94000 का जारी कर दिया। जब गाव वालो को इस बात का पता चला कि करीब 8 लाख पास हो चुकी पुलिया को ढाई लाख में बना दिया गया है तो जांच के लिये विरोध हुआ। जिसके कारण टेम्निखुर्द सचिब द्वारा शिलापट्टिका को गिरवाकर अब यह साबित किया जा रहा है कि ढाई लाख का काम हुआ है और अब शेष काम होना बाकी है। मामले की जांच जनपद स्तर से होकर अब जिला स्तर पर हो रही है । वही सचिव को खुद ही जानकारी नही है कि शिलापट्टिका किसने बनवा दिया। 3 वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक्ता को लेकर एक सप्ताह तक चले वन्यप्राणी सप्ताह का सोमवार को वन विभाग के संवाद सदन में समापन हुआ। यहां समापन कार्यक्रम में बतौर अतीथि शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने स्कूली बच्चों और वन परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि वन और वन्यप्राणियों का महत्व हम खुद समझे और दूसरों को भी समझाए। जंगल हमें केवल ठंडी हवा ही नहीं देते है बल्कि मौसमी चक्र के लिए भी वृक्ष की महती आवश्यक्ता है। इसके पूर्व स्कूली बच्चों के बीच वन और वन्यप्राणियों से संबधित क्विज स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को पूर्व मंत्री ने सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में सीसीएफ केके गुरवानी, सीएफ एसएस उद्दे, डीएफओ दक्षिण शाहिल गर्ग, एसडीओ आरएस धुर्वे, बीआर सिरसाम, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 4 सितंबर से छिन्दवाड़ा जिला हेतु सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग हेतु 10 से 15 तारीख निर्धारित की गई है। इस माह भी उपभोक्ता खुद ही अपने मीटर की फोटो खीचकर बिजली एप्प में डाल सकते है। पिछले माह 259 उपभोक्ताओं ने खुद ही रीडिंग लेकर अपना बिल प्राप्त किया था। अधिकरियो ने बताया कि स्वतः मीटर की फोटो द्वारा रीडिंग कोई भी उपभोक्ता अपने स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट बिजली एप्प डाउन लोड कर मीटर रीडिंग ऑप्शन पर जाकर 10 अंको का आई वी आर एस नंबर जो कि बिजली बिल पर सबसे ऊपर बांये तरफ अंकित रहता है को डालकर , गेस्ट यूजर पर किलिक कर व्यू पर क्लिक कर रीडिंग ले सकता है। 5 इस बार नवरात्र में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही समितियों ने ऐसी नवीन तकनीकों का प्रयोग किया है जिनसेप्रतिमाओं को देखने वालों का तांता लगा हुआ था। नवरात्र में तो वैसे भी धूम रहती है लेकिन इस बार कई जगह झांकिया भी बनाई गई है, जिसमे रावण का कैलाश पर्वत को उठाने का प्रयास, मा पार्वती के विवाह समारोह के बाद विदाई का द्रश्य, हनुमान जी के द्वारा राम नाम धुन पर मगंन होकर नाचने का द्रश्य शामिल है। कई जगह स्कूली बच्चों ने भी धार्मिक कथाओं पर आधारित नाटिका का भी प्रदर्शन किया। विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन की थींम पर आधारित रेलवे स्टेशन की धवल मूर्ति ने लोगो का मन मोहा।