क्षेत्रीय
25-May-2023

गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए परिणामों को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित किया । इन परिणामों में 10वीं और 12वीं में लड़कों ने टॉप किया है । इसमें इंदौर के मृदुल पाल ने दसवीं में टॉप किया है वही 12वीं में नारायण शर्मा ने टॉप किया है हालांकि इस बार 12वीं के परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा कम रहे हैं ‌। इसे लेकर हमारे संवाददाता हेमंत माली ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से खास बातचीत की । # MPNews #MPBoard_result_2023 #indersinghparmar


खबरें और भी हैं