साल 2019 में अब तक दर्ज मामलों के मुताबिक भारत में औसतन रोजाना 87 रेप के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल के शुरुआती नौ महीनों में महिलाओं के खिलाफ अबतक कुल 4,05, 861 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक यह 2018 की तुलना में सात फीसदी ज्यादा है. "भारत में अपराध -2019" रिपोर्ट बताती है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पिछले साल के मुकाबले 7.3 प्रतिशत बढ़ गए हैं. उत्तर प्रदेश के हाथरस में करीब दो हफ्ते पहले गैंगरेप और प्रताड़ना की शिकार बनी 20 साल की पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. मौत के बाद शव परिजनों को नहीं सौंपा गया. इसको लेकर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. अस्पताल के बाहर दिनभर विरोध प्रदर्शन होता रहा. देर रात पुलिस ने मृतका का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया. मौके पर मौजूद पत्रकार पुलिस से सवाल करते रहे लेकिन पुलिस ने उनके सवालों का जवाब देना भी सही नहीं समझा. इसका एक वीडियो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शेयर कर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कोरोना के बीच अब देश के कुछ हिस्सों में एक और बीमारी जन्म ले रही है। गुजरात के कुछ इलाकों में कांगो फीवर के मामले आने के बाद महाराष्ट्र में पालघर प्रशासन ने कांगो फीवर के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये फीवर पशुओं से इंसानों में फैलता है। पशुपालन विभाग के डिप्टी कमिश्नर डा प्रशांत कांबले ने जानकारी दी कि गुजरात के कुछ हिस्सों में इस तरह के फीवर के कई मामले पाए गए हैं। अब इस फीवर के महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में फैलने की आशंका है। पालघर गुजरात के क्लसाड जिले ले लगा हुआ है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाथरस की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर मंगलवार को दुख प्रकट किया. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों को शीघ्र सजा देने की मांग की.देशमुख ने ट्विटर के जरिये भी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि अच्छा होता कि बीजेपी के मुख्यमंत्री राज्य में फिल्म सिटी की जगह अपराध मुक्त शहर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की ओर 'एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. ये अवार्ड उन्हें प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य जरूरतमंदों की मदद करने के लिए मिला है.कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में फंस प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू को 'एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड' से सम्मानित किया गया. उन्हें ये सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) ने दिया है. सोनू सूद को ये अवार्ड सोमवार शाम वर्चुअल सेरेमनी के दौरान दिया गया. ये सम्मान मिलने पर सोनू सूद ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि वह यूएनडीपी और इसके प्रयासों को भी सपोर्ट करेंगे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में दायर दावे पर बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन छाया शर्मा की अदालत में सुनवाई होगी। वादी पक्ष के तर्क सुनकर अदालत इस मामले में आगे की प्रक्रिया अमल में लाएगी। श्रीकृष्ण विराजमान व सात अन्य ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान को लेकर एक दावा 25 सितंबर को अदालत में प्रस्तुत किया है। बुधवार का दिन इस दावे के लिए अहम होगा। इस दिन अदालत दावा दायर करने वाले पक्षकारों का तर्क सुनेगी। इसके बाद अदालत तय करेगी कि इस मामले में आगे सुनवाई की जाए या नहीं। पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस के संकट से जूझ ही रही है और चीन से ही निकले एक और वायरस का संकट अब सताने लगा है। मंगलवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भी इस संबंध में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि चीन का एक और वायरस भारत में बड़ी तादाद में बीमारियां फैला सकता है और भारत से स्वास्थ्य क्षेत्र को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में बांग्लादेश की अपनी समकक्ष प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ डिजिटल माध्यम से द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई है।विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर की अध्यक्षता में संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की छठी बैठक में दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर संतुष्टि व्यक्त की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति पर संतुष्टि जाहिर की। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट शेयरिंग फॉर्मूले से नाखुश है। सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्रीय पार्टी के एक धड़े ने सीट बंटवारे पर नाराजगी जताते हुए आलाकमान को 243 सीटों वाली विधानसभा में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना पर अमल करने का आग्रह किया है।' सूत्रों कहना है कि पार्टी अगले दो दिन में एनडीए के साथ बने रहने या अलग राह पकड़ने का फैसला करेगी, क्योंकि तीन चरण में होने वाले चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन एक अक्तूबर से शुरू होना है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के ढुलमुल रवैये और सहयोग न करने कारण 2008 के मुंबई और 2016 के पठानकोट आतंकी हमलों के पीड़ितों को अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है। आतंकवाद से पीड़ित लोगों के मित्र समूह की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक में भारतीय विदेश मंत्रालय की सचिव (पूर्व) विजय ठाकुर सिंह ने कहा, ऐसे अपराधों में न्याय पाने के अधिकार से पीड़ित कहीं वंचित न हो जाएं, उनकी मदद करनी होगी। विश्व समुदाय को आतंक पीड़ितों के अधिकारों से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। उन्हें न्याय दिलाना चाहिए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मंगलवार को मशविरा करने के बाद कई संसदीय समितियों के पुनर्गठन का एलान किया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नई सूची के मुताबिक, थरूर सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी समिति के मुखिया बने रहेंगे। थरूर और इसी समिति के एक सदस्य और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच उस वक्त खटास आ गई थी, जब थरूर ने जम्मू-कश्मीर में 4जी सेवाओं के निलंबन की आलोचना की थी और भड़काऊ भाषण के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉम का दुरुपयोग करने को लेकर फेसबुक को समन भेज दिया था। सरकार ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन के वितरण में 80,000 करोड़ रुपये खर्च आने की बात से वह सहमत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने पूछा था कि इतना पैसा कहां से आएगा। पूनावाला ने पूछा था कि सरकार के पास अगले एक साल में देश के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन देने और उसे खरीदने के लिए 80,000 करोड़ रुपये हैं। यह अगली चुनौती है, जिससे हमें जूझना होगा। इसका जवाब देते हुए भूषण ने कहा, हम इस 80 हजार करोड़ के आकलन से सहमत नहीं हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में बांग्लादेश की अपनी समकक्ष प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ डिजिटल माध्यम से द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर की अध्यक्षता में संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की छठी बैठक में दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई। देश में 24 घंटे में संक्रमण के 80,500 नए मामले मिले और 86,061 लोग रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही देश में मरीजों की संख्या 62 लाख 23 हजार 519 हो चुकी है। इनमें 51 लाख 84 हजार 634 ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 1,178 लोगों की मौत हुई। मरने वालों की संख्या 97,529 हो चुकी है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रूटीन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है। नायडू की उम्र 71 साल है। हालांकि, उनकी पत्नी उषा नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं। गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट भी 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी। मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी। इस बीच, भाजपा नेत्री उमा भारती ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात ट्विटर पर साझा की थी। भारत ने मंगलवार को साफ शब्दों में चीन से कह दिया है कि उसने कभी भी 1959 में चीन की ओर से एकतरफा तरीके से तय की गई एलएसी को नहीं माना है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह बात एक मीडिया रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल पर कही। इस रिपोर्ट में चीन के विदेश मंत्रालय के हवाले से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की स्थिति बताई गई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि एलएसी पर हमारी पोजिशन लंबे समय से वही रही है और यह चीन को भी मालूम है।