राष्ट्रीय
19-Nov-2021

सोमवार से लगेगा लॉकडाउन ! 1 ऑस्ट्रिया में सोमवार से लॉकडाउन बढ़ते कोरोना केस के बाद ऑस्ट्रिया ने सोमवार से दोबारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। चांसलर एलेक्जेन्डर शालेनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि 1 फरवरी से देश में वैक्सीनेशन जरूरी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महीनों तक समझाने के बाद भी हम लोगों को वैक्सीनेशन के लिए नहीं मना पाए हैं। इसलिए अब वैक्सीनेशन जरूरी किया जा रहा है। 2 तमिलनाडु में हुआ बड़ा हादसा तमिलनाडु में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ। वेल्लोर शहर में सुबह मकान ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है। मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। 3 टिकैत बोले- MSP गारंटी कानून बनने तक आंदोलन चलेगा तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद किसान आंदोलन में जश्न का माहौल है। किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे राकेश टिकैत का कहना है कि एक साल बाद में सरकार की समझ में किसान शब्द आया है, हम इसे अपनी जीत मान रहे हैं। सरकार से बातचीत का रास्ता खुला है। सरकार जब संसद में कानून लेकर जाएगी, वहां क्या होगा, ये मायने रखता है। MSP हमारा मुद्दा है। सरकार MSP गारंटी कानून लेकर आए। जब तक सभी मुद्दों पर समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा। 4 मोदी के अहंकार ने 700 किसानों की जान ली - ओवैसी पिछले एक साल से किसान आंदोलन की वजह बने तीनों नए कृषि कानून केंद्र सरकार ने वापस ले लिए हैं। AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि पहले दिन से ही विपक्ष कहता रहा है कि तीनों कृषि कानून असंवैधानिक हैं। मोदी सरकार को कोई अधिकार नहीं था कि वे ऐसे कानून बनाते। इन्हें सिर्फ मोदी के अहंकार की तुष्टि के लिए बनाया गया, जिसकी वजह से 700 किसानों की जान गई। 5 कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले से नाराज कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से एक्ट्रेस कंगना रनोट निराश हैं। इस पर अपने कंगना ने अपने विचार सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। कंगना ने लिखा कि यह बेहद शर्मनाक और अनुचित है। साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी की फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश भी किया। 6 काबुल एयरपोर्ट पर मारे गए सैनिकों को सम्मानित करेगा अमेरिका अमेरिका ने अफगानिस्तान के हामिद करजई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर हुए बम ब्लास्ट में मारे गए सैनिकों को कांग्रेसनल गोल्ड मेडल देने का फैसला लिया है। अगस्त में काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट में 1 नेवी कॉर्प्समैन और 11 मरीन सोल्जर समेत 13 लोग मारे गए थे। मेडल को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाने वाला अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। 7 एन चंद्रबाबू नायडू ने ली शपथ 15 नवंबर को आंध्रप्रदेश में हुए नगर निगम चुनावों में, वाईएसआरसीपी ने नवगठित नगर निकाय के 25 में से 19 वार्डों में जीत हासिल की. ऐसे में अपनी पार्टी की हार से निराश तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भावुक हो गए. नायडू ने शुक्रवार को सत्ता में लौटने के बाद ही फिर से आंध्र प्रदेश विधानसभा में कदम रखने का संकल्प लिया 8 एबी डिविलियर्स का सन्यास साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डिविलियर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। डिविलियर्स ने कहा कि, अब उनके अंदर क्रिकेट को लेकर पहले जैसी ऊर्जा नहीं रह गई है और इसी कारण उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला किया है। 9 ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने इस्तीफा दिया एशेज सीरीज शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान टिम पेन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, इस बात पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी की है। पेन का यह फैसला एक ऑफ फील्ड घोटाले के सामने आने के बाद आया है।


खबरें और भी हैं