क्षेत्रीय
20-Apr-2020

रविवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से भागे कोरोना पॉजिटिव मरीज जावेद खान को पुलिस ने नरसिंहपुर) के बदनपुर से गिरफ्तार किया है। मेडिकल कॉलेज से भागने के बाद जावेद ट्रक द्वारा राजमार्ग तक पहुंचा था। जहां से किसी की मोटरसाइकिल चोरी कर वो इंदौर की तरफ भाग रहा था। इस दौरान पुलिस चेकिंग में नरसिंहपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। अब जावेद खान को पुनः जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।दरअसल रविवार को मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन एक कोरोना संक्रमित जावेद खान पुलिस आरक्षक के आंख में धूल झुकते हुए अस्पताल से फरार हो गया था। जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद उसे सोमवार की सुबह नरसिंहपुर के बदनपुर से गिरफ्तार किया गया है। संक्रमित युवक इंदौरकी तरफ भाग रहा था। बता दे कि अस्पताल से भागने के बाद डीजीपी विवेक जौहरी(dgp vivek johri) ने जावेद खान को पकड़ने वाले के लिए 50000 रुपए इनाम की घोषणा की थी। वही ड्यूटी में कोताही बरतने की वजह से चार पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था। जबलपुर के गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी में एक किसान की पुलिस कर्मियों ने ऐसी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई जी हां लाॅक डाउन के दौरान गुरूवार की रात गश्त में लगे पुलिस कर्मियों ने एक किसान को रोका और उससे पूछताछ करते हुए उसकी लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के निशान के उसकी कमर के नीचे साफ दिख रहे थे। पुलिस की पिटाई से जब किसान बेहोश हो गया तब पुलिसकर्मी वहां से रवाना हुए इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसान को उठाया और उसके घर पहंुचाया। जहां दो दिन बाद उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। परिवार के सदस्य उसे लेकर निजी अस्पताल पहंुचे जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी सांसें थम गईं। इस घटना के पूर्व किसान ने अपने आखिरी बयान में पुलिस कर्मियों द्वारा की गई पिटाई का पूरा बयान दिया है।


खबरें और भी हैं