होशंगाबाद जिले की जनपद पंचायत पिपरिया सभागृह में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने कटवाने का तरीका बताया। ग्राम सरकार गठन को लेकर निर्वाचन आयोग ने काम शुरू कर दिया है। तहसीलदार अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों की जनपद पंचायत में बैठक लेकर मतदाता सूची तैयार किए जाने के संदर्भ में आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों को बताया कि 51 पंचायतों के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पूर्व मतदाता सूची को अपग्रेड किए जाने का समय निर्वाचन आयोग ने दिया। मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने और आपात्रों के नाम कटवाने दावे आपत्ति प्राधिकृत अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। जनप्रतिनिधि प्राधिकृत अधिकारी बीएलओ ही पंचायतों में जानकारी एकत्रित करें। मतदाता करने की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता सूची में दर्ज हो सके 30 नवंबर को दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 16 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद दावे आपत्ति का मतलब नहीं रहेगा