कर्नाटक की लगानी जिले में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज निर्मम हत्या की गई जिसके विरोध में पूरे भारतवर्ष मैं काफी रोज फैला हुआ है 20 जुलाई दिन गुरुवार को अखंड भारत जैन समाज द्वारा संपूर्ण भारत बंद का आवाहन किया गया था जिसका असर गौरझामर नगर में भी दिखा सर्व समाज के सहयोग से नगर सुबह से ही बंद रहा नगर में विराजमान आर्यका द्रणमति माताजी सासंघ विराजमान है जिन के सानिध्य में 3:00 बजे बड़ा जैन मंदिर में धर्म सभा का आयोजन किया गया उसके उपरांत संपूर्ण जैन समाज के महिला पुरुष बच्चे व्यवस्थित वेशभूषा में गौरझामर के प्रसिद्ध बड़ा जैन मंदिर से चलकर पुलिस थाना परिसर पहुंचे जहां पहुंचकर पुलिस थाना प्रभारी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री डीजीपी कर्नाटक के नाम दोषियों को फांसी की सजा एवं सीबीआई जांच की मांग की गई।