1 जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हुई जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया. वहीं, राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने दावा किया कि 4 महीने के भीतर आसमान छूता मंदिर बन जाएगा.जबलपुर की धरती पर बतौर गृह मंत्री पहली बार आए अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों की भाषा पाकिस्तान जैसी है.इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूदे थे। 2 राष्ट्रीय कवित्री सम्मेलन का आयोजन नगर निगम प्रशासन द्वारा किया गया । कविता श्री समर्थ की विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर की महिला कवित्री यों ने अपनी कविता से स्वच्छता और हिंदी काव्य रचनाओं में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय स्तर की पांच कवित्रीयों के साथ-साथ शहर की महिला कवित्रियों ने भी अपनी कविताओं से लोगों का मन मुग्ध कर दिया। मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि राष्ट्रीय कवित्रि सम्मेलन नगर निगम की एक अच्छी पहल है । इस तरह के आयोजन से सभी वर्गों के लोगो को जोड़ने का प्रयास नगर निगम द्वारा किया गय बाइट-लखन घनघोरिया मंत्री मध्यप्रदेश 3 जबलपुर खरीदी केंद्रों में पिछली बार धान खरीदी का भुगतान नहीं होने को लेकर किसान परेशान है ही वहीं इस बार फिर खरीदी हो रही है जिसका भुगतान लेट होने को लेकर किसान फिर परेशान हो रहे है। जिसको लेकर किसानों ने कलेक्टर को जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की है।