क्षेत्रीय
इछावर क्षेत्र में बिजली विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। विद्युत वितरण केंद्र दिवड़िया के द्वारा बकाएदारों के घर में जो भी मिला,उसे विभाग ने जब्त कर लिया उन्होंने बकाएदारों के नाम लेकर उनका सामान व दोपहिया वाहन जब्त कर लिए कार्यवाही में इछावर जे ई चंद्रशेखरसिंह ने अपनी टीम और दलबल के साथ मौके पर पहुंंचे और समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई अब बिजली विभाग ने ये कार्रवाई शुरू की है जिसमे 6 बाईक जप्त की वही कार्रवाई लगातार जारी रहेगी इन बकायेदारों को कई बार बिजली विभाग द्वारा नोटिस भी दिए लेकिन बकायादरों द्वारा कोई राशि जमा नही की गई जब जाकर कुर्की की कार्यवाही की गई।