क्षेत्रीय
14-Feb-2020

1 कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी सरकार आपके द्वार योजना के अंतर्गत शुक्रवार को चौरई में कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा , एसपी विवेक अग्रवाल ने लोगो की समस्याएं सुनी । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, एडीएम राजेशाही, विधायक सुजीत सिंह, पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी, और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । 2 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके द्वारा नवेगांव मे 40 बिस्तर के होम्योपैथी हास्पिटल का शुभारंभ किया गया ।व हीं होस्पिटल के पास स्यम की 62एकड भूमि पर होम्योपैथी मेडिकल खुलवाने का आस्वासन विधायक सुनील उईके के द्वारा दिया गया जिसमे जिला आयुर्वेद अधिकारी किशोर गडबेले,एस.डी.एम.जुन्नारदेव रोशन राय सभी विभागीय अधिकारी ग्रामीण और पार्टी के कार्यकार्ता उपस्थित थे । 3 शुक्रवार को महिला कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई केविरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया और रसोई गैस सिलेंडर में हुई मूल्य बढो़तरी को लेकर आक्रोश जताया । 4 जय जवान फिजिकल सोसाइटी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो की याद में शहर के लगभग 200 युवाओं ने 5 किमी की रनिंग रैली निकालकर शहीदों को श्रद्वांजलि दी । जो होम गार्ड ग्राउण्ड से वीआईपी रोड़ परासिया नाका, बस स्टैण्ड मेडिकल कॉलेज होते हुए वापस होम गार्ड ग्राउण्ड़ में समाप्त हुई । 5 शहर में जेल बगीचा स्थित पानी की टंकी में एक महिला चढ गई । थप्पड़ मारने से नाराज एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। लगभग आधा घंटे चले सीन ने पुलिस टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। काफी देर समझाइश के बाद कोतवाली और निर्भया टीम ने महिला को पानी की टंकी से उतारा। काफी देर तक चले समझाइश के दौर में महिला ने बताया कि वह सोई थी उसे थप्पड़ मार दिया। उसे थप्पड़ किसने मारा यह नहीं बता पाई। थप्पड़ मारने से नाराज होकर वह आत्महत्या के लिए टंकी पर चढ़ गई। पुलिस टीम ने जैसे-तैसे उसे टंकी से उतारा और थाने लाया है। 6 जिले के सत्कार तिराहे के पास पाटनी कॉम्प्लेक्स में देर रात कार एसेसरीज की दुकान में आग लग गई, जिसमें दुकान और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.दुकान में आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी होगी. दरअसल दुकान में अधिकतर प्लास्टिक का सामान था, जिसकी वजह से आग लग गई. 7 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर अमर सैनिकों को २ मिंनिट का मौन रख कर और शहीद मेजर अमित ठेंगे की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी गयी 8 देवतारा फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वर्गीय राजदेव द्विवेदी की पुण्यतिथि पर उन्हे स्मरण किया । देवतारा फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में संचालित भारतमाता दिव्यांग विद्या आवास में निवास कर रही 15 दिव्यांग बहनों को स्व राजदेव द्विवेदी की पुण्यतिथि पर भोजन करा कर उन्हें वस्त्र, मिष्ठान भेंट किए 9 बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आज पुलवामा में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि दी और शहीद मेजर अमित ठेंगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया ।


खबरें और भी हैं