क्षेत्रीय
09-Apr-2023

अमरवाड़ा में ओलावृष्टि से सब्जियों की फसल तबाह आज अमरवाड़ा और मोहखेड़ के कुछ गांवो में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की सब्जियों की फसल खराब हो गई। जिला मुख्यालय में भी लगभग 45 मिनट तक तेज हवा धुंद के साथ बारिश होती रही। जिसके कारण कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बारिश से मंडी में किसानों का अनाज हुआ गीला शहर में हुई बारिश से पूरा शहर तर बतर हो गया है। कृषि उपज अनाज मंडी में भी किसानों का रखा हजारों बोरा अनाज बारिश की भेंट चढ़ गया है। अनाज गीला होने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।बता दें कि बड़ी संख्या में किसान अनाज लेकर मंडी पहुंच रहे है। शेड खाली नहीं होने के कारण किसान खुले में अनाज रखने मजबूर है। ऐसा नहीं है कि मंडी प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं थी। पिछले तीन दिन से बारिश का मौसम भी बना हुआ है। जिले के अन्य क्षेत्रों में बारिश हो रही है। इसके बाबजूद भी प्रबंधन ने बारिश से अनाज बचाने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए। आखिरकार शाम को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने से किसानों का हजारों बोरे अनाज गीला हो गया। किसानों को इतना मौका भी नहीं मिला कि अनाज को बारिश से बचा पाए। बारिश बन्द होने के बाद किसान अपना अपना अनाज सुखाते नजर आए।इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर कोई सुध नहीं ली। जंगली सूअर ने किया किसान पर हमला बिछुआ के ग्राम केकड़ा में जंगली सूअर ने खेत में चने की कटाई कर रहे किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में किसान फकीरा यादव बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उनके परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मरीजों का जिला अस्पताल में नहीं हो रहा इलाज नागपुर जाना बना मजबूरी बीते दिन रामगढ़ी के पास जबलपुर से छिंदवाड़ा आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए थे जिसमें 4 यात्री पहले ही नागपुर रेफर किए जा चुके है। इलाज नहीं मिलने की बात कहते हुए एक घायल मरीज को उसके परिजन नागपुर ले गए। परिजनों का आरोप था कि जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी अस्पताल में चिकित्सक मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं। अस्पताल की लापरवाही से निराश होकर वे घायल मरीज को नागपुर लेकर जा रहे हैं। होम्योपैथी पर कार्यशाला होम्योपैथिक चिकित्सा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई से आए विशेषज्ञों के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सकों को नई रिसर्च टेक्निक और प्रैक्टिस के संबंध में कार्यशाला के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद थे। राजपूत समाज के भवन में रोजगार उन्मुखीकरण कार्यक्रम राजपूत समाज के भवन में क्षत्रिय राजपूत समाज शिक्षा समिति के द्वारा आज करियर गाइडेंस और रोजगार उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञों के द्वारा शिक्षा और रोजगार के संबंध में सामाजिक बंधुओं को जानकारी दी गई। घायल मरीजों से मिलने पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष और महापौर शनिवार की देर रात कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे और महापौर विक्रम अहके जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने बस दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात की। किशन भगत के भजन में झूमा छिंदवाड़ा हनुमान जयंती के अवसर पर मां अंजनी पुत्र सेवा समिति के द्वारा चार फाटक के पास सुप्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें किशन भगत के द्वारा महाकाल की गुलामी मुझे रास आ रही है जैसे कई प्रसिद्ध भजन का गायन किया। जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। पाल समाज की बैठक ग्राम लकड़ाई जमोड़ी में पाल समाज की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे आगामी दिवस में अहिल्याबाई देवी की जयंती एवं भवन निर्माण के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई? इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशिकांत पाल और प्रदेश सचिव राजेश पाल उपस्थित रहे। लड्डू गोपाल पहुंचे छिंदवाड़ा बैल बाजार राधे राधे कांपलेक्स में आज सिवनी से भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा लाई गई है। जो यहां पर 3 दिन तक विराजित होंगी। इस दौरान लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा-अर्चना हो रही है जबकि श्रद्धालुओं के द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है


खबरें और भी हैं