राष्ट्रीय
18-Apr-2022

देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, 90% की बढ़ोतरी देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। देश में रविवार को कोरोना के 2,183 केसस दर्ज हुए। यह शनिवार के मुकाबले 89.8% की बढ़ोतरी है। शनिवार को 1,150 केस मिले थे। हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहाव् देश में सांप्रदायिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला है गुजरात के वडोदरा का जहां पुराने शहर इलाके में रविवार रात रावपुरा रोड पर एक सड़क दुर्घटना के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा की घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस ने दंगा करने के आरोप में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की जमानत रद्द हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उसे एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने PM मोदी को लिखा पत्र पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत के साथ संबंधों में भी बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने PM मोदी को खत लिखकर दोनों देशों के विवादित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की इच्छा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज का यह खत PM मोदी के बधाई संदेश के जवाब में आया है। बढ़ती गर्मी को लेकर चेतावनी जारी मौसम विभाग ने देश में बढ़ती गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल तक दिल्ली-NCR समेत देश के उत्तरी हिस्सों में लू के साथ गर्म हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड के कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।


खबरें और भी हैं